हरदोई: जिले में बढ़ती आवारा गोवंश की समस्या से जूझ रहे किसानों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने पशु आश्रयसाला बनवाए जाने के साथ ही बिगड़ती कानून व्यवस्था का हवाला देकर अस्थाई पुलिस चौकी बनवाने की मांग की है. 11 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दिया है और कार्रवाई की मांग की. इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि अगर पशु आश्रयशाला नहीं बनवाई गई तो वह सभी आवारा गोवंश को पंचायत भवन में बंद कर देंगे.
- जिले में जिला मुख्यालय पर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन देने के लिए विकासखंड शाहाबाद के गांव सकरौली के ग्रामीण पहुंचे.
- आवारा गोवंश की बढ़ती समस्या से परेशान होकर ग्रामीण मुख्यालय पहुंचे.
- ग्रामिणों की माने तो इलाके में तमाम आवारा गोवंश हैं जो किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं.
- इसके लिए किसान कटीले तारों का उपयोग करते हैं, जिससे गोवंश कट जाते हैं.
- इसके इलाज के लिए प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जाता.
- ग्रामिणों की मांग है कि आवारा गोवंश को रखने और उन्हें चारा खिलाने के लिए प्रशासन की ओर से पशु आश्रयशाला का निर्माण कराया जाए.
- इसमें आवारा गोवंश को रखा जाए और उनके चारे की व्यवस्था की जाए.
- गांव में चरागाह की जमीन पर पशु आश्रय स्थल नहीं बनवाया गया तो लाखों रुपए की कीमत से बनी पंचायत भवन में वह लोग आवारा गोवंश को बंद कर देंगे.
- साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि थाने से उनके गांव की दूरी 10 किलोमीटर है लिहाजा ऐसे में कोई वारदात हो जाती है तो पुलिस को पहुंचने में काफी समय लगता है.
- गांव में पुलिस चौकी बनवाई जाए इन मांगों के साथ ही ग्रामीणों की मांग है कि उनके गांव को लेकर बस सेवा प्रारंभ की जाए.
- नलकूपों का निर्माण किया जाए, स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाए और पशु सेवा केंद्र की स्थापना की जाए.
- 11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- शाबाश पुलिस! एनकाउंटर के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
आवारा गोवंश को लेकर अगर उनके गांव में पशु आश्रय स्थल का निर्माण 10 दिसंबर तक नहीं कराया गया तो वह ग्राम सचिवालय में सभी आवारा गोवंश को बंद कर देंगे. इसके अलावा उनके गांव में पुलिस चौकी बनवाई जाए क्योंकि थाना उनके गांव से काफी दूर है और कोई वारदात हो जाती है तो पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाती है. 11 सूत्री मांगों को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है.
-अतुल कुमार द्विवेदी, ग्रामीण