हरदोई: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके में मुंडन समारोह में शामिल होने परिवार बाराबंकी से आया था. लॉकडाउन के बाद यह परिवार हरदोई में फंस गया. इसी दौरान जिले का निरीक्षण करने पहुंचे लखनऊ जोन के आईजी को मामले की जानकारी हुई. इसके बाद आईजी के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने इस परिवार को पिकअप वाहन से बाराबंकी पहुंचाया.
कोतवाली देहात थाना इलाके अंतर्गत आशा गांव में पुत्तन खा के घर विगत 19 मार्च को मुंडन संस्कार की दावत थी. इस दौरान बाराबंकी के गदिया निवासी 36 लोगों का परिवार आया था. इसमें पुत्तन खा की बहन, उनके परिवार के लोग, छोटे बच्चे और महिलाएं आईं थीं. इसी दौरान कोरोना वायरस से बचाव को लेकर देश में लॉकडाउन कर दिया गया. इसकी वजह से यह परिवार हरदोई में फंस गया.
सीएम से लगाई मदद की गुहार
लॉकडाउन में फंसे परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वीडियो के माध्यम से घर बाराबंकी भिजवाए जाने की गुहार लगाई. इसके बाद जिले में निरीक्षण के लिए पहुंचे लखनऊ जोन के आईजी एस के भगत के संज्ञान में मामला आया. इसपर उन्होंने कोतवाली देहात थाना अध्यक्ष को लॉकडाउन में फंसे परिवार को उनके घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने एक पिकअप में बैठाकर इस परिवार को उनके घर तक पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद: बसों की छतों पर बैठकर जा रहे लोग, लिया जा रहा 3 गुना किराया
लॉकडाउन के दौरान कोतवाली देहात थाना इलाके में बाराबंकी से आए एक ही परिवार के 36 लोग हरदोई में फंस गए थे. आईजी द्वारा निरीक्षण करने के दौरान यह मामला उनके संज्ञान में आया. उनके निर्देश पर लॉकडाउन में फंसे 36 लोगों के परिवार को सकुशल उनके घर पहुंचा दिया गया.
-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक