ETV Bharat / state

हरदोई: टंकी पर चढ़ा परिवार 12 घंटे बाद उतरा, पुलिस को पूरी करनी पड़ी यह अनोखी मांग

जिला प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हाईवोल्टेज फैमिली ड्रामा आखिरकार गुरुवार को देर रात खत्म हो गया. अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े परिवार को करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतार लिया गया है.

पानी की टंकी पर चढ़ा परिवार उतरा नीचे
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 12:30 PM IST

हरदोई: जनपद में पिछले 12 घंटे से पुलिस और प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हाई वोल्टेज फैमिली ड्रॉमा आखिरकार देर रात खत्म हो गया. 15 सूत्रीय मांगों को लेकर पांच सदस्यीय पूरा परिवार जिला चिकित्सालय की पानी की टंकी पर चढ़ गया था, जिसे करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उतार लिया गया.

पीड़ित ने उतरने से पहले अपने जानवरों को सुरक्षित देखने की मांग की थी. पुलिस ने उसके घर जाकर मोबाइल से वीडियो बनाया और फिर मोबाइल से उस वीडियो को दिखाया कि उसके जानवर सुरक्षित हैं. अपने जानवरों को सकुशल देख लेने के बाद टंकी पर चढ़ा परिवार नीचे उतरा.

पानी की टंकी पर चढ़ा परिवार काफी मशक्कत के बाद नीचेउतरा.

क्या है पूरा मामला

जिला अस्पताल में पानी की टंकी पर चढ़ा यह परिवार थाना सुरसा इलाके के छोली बेरिया गांव के रहने वाले परमेश्वर का है. परमेश्वर का आरोप था कि दबंगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया. इस घटना के बाद परमेश्वर टंकी पर चढ़ गया था. पुलिस और प्रशासन ने परमेश्वर से टंकी से नीचे उतर आने की अपील की, लेकिन परमेश्वर पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा.

पुलिस से परिवार ने की अनोखी मांग

आखिर में परमेश्वर ने पुलिस से एक अनोखी मांग रखी कि उसके घर जाकर जानवरों का वीडियो बनाकर उसे दिखाया जाए कि उसकी बकरी और गाय सुरक्षित है कि नहीं. आनन-फानन में पुलिस 15 किलोमीटर दूर गांव में जाकर उसके जानवरों का वीडियो बनाकर लाई और टंकी पर चढ़े पूरे परिवार को दिखाया, इसके बाद पूरा परिवार टंकी से नीचे आया और 12 घंटे तक चला यह हाई वोल्टेज ड्रॉमा खत्म हुआ. करीब 12 घंटे से टंकी पर चढ़े इस परिवार ने पूरे पुलिस महकमे और जिला प्रशासन को परेशान कर रखा था. परिवार का पुलिस मेडिकल परीक्षण करा रही है और उसकी 15 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.

हरदोई: जनपद में पिछले 12 घंटे से पुलिस और प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हाई वोल्टेज फैमिली ड्रॉमा आखिरकार देर रात खत्म हो गया. 15 सूत्रीय मांगों को लेकर पांच सदस्यीय पूरा परिवार जिला चिकित्सालय की पानी की टंकी पर चढ़ गया था, जिसे करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उतार लिया गया.

पीड़ित ने उतरने से पहले अपने जानवरों को सुरक्षित देखने की मांग की थी. पुलिस ने उसके घर जाकर मोबाइल से वीडियो बनाया और फिर मोबाइल से उस वीडियो को दिखाया कि उसके जानवर सुरक्षित हैं. अपने जानवरों को सकुशल देख लेने के बाद टंकी पर चढ़ा परिवार नीचे उतरा.

पानी की टंकी पर चढ़ा परिवार काफी मशक्कत के बाद नीचेउतरा.

क्या है पूरा मामला

जिला अस्पताल में पानी की टंकी पर चढ़ा यह परिवार थाना सुरसा इलाके के छोली बेरिया गांव के रहने वाले परमेश्वर का है. परमेश्वर का आरोप था कि दबंगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया. इस घटना के बाद परमेश्वर टंकी पर चढ़ गया था. पुलिस और प्रशासन ने परमेश्वर से टंकी से नीचे उतर आने की अपील की, लेकिन परमेश्वर पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा.

पुलिस से परिवार ने की अनोखी मांग

आखिर में परमेश्वर ने पुलिस से एक अनोखी मांग रखी कि उसके घर जाकर जानवरों का वीडियो बनाकर उसे दिखाया जाए कि उसकी बकरी और गाय सुरक्षित है कि नहीं. आनन-फानन में पुलिस 15 किलोमीटर दूर गांव में जाकर उसके जानवरों का वीडियो बनाकर लाई और टंकी पर चढ़े पूरे परिवार को दिखाया, इसके बाद पूरा परिवार टंकी से नीचे आया और 12 घंटे तक चला यह हाई वोल्टेज ड्रॉमा खत्म हुआ. करीब 12 घंटे से टंकी पर चढ़े इस परिवार ने पूरे पुलिस महकमे और जिला प्रशासन को परेशान कर रखा था. परिवार का पुलिस मेडिकल परीक्षण करा रही है और उसकी 15 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.

Intro:आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000

feed uploaded on ftp
file name--
hdi 15 march tanki se utra parivar-1
hdi 15 march tanki se utra parivar pidit-2
hdi 15 march tanki se utra parivar byte asp-3

स्लग--पानी की टंकी पर चढ़े पीड़ित परिवार पुलिस द्वारा जानवरो का वीडियो मोबाइल पर दिखाए जाने के बाद उतरा नीचे 12 घंटे से ज्यादा टंकी पर चढ़े परमेश्वर के परिवार को उतारने में पुलिस और प्रशासन के छूटे पसीने

एंकर-- यू पी के हरदोई जिले में पिछले 12 घंटे से पुलिस और प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हाई वोल्टेज फैमिली ड्रामा आखिरकार देर रात खत्म हो गया हरदोई के जिला चिकित्सालय की पानी की टंकी पर अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर 5 सदस्यीय पूरा परिवार पानी की टंकी पर चढ़ गया था जिसे करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उतार लिया गया है और पीड़ित ने उतरने से पहले अपने जानवरों को सुरक्षित देखने की मांग की थी पुलिस ने उसके घर जाकर मोबाइल से वीडियो बनाया और फिर मोबाइल से उस वीडियो को दिखाया कि उसके जानवर सुरक्षित है अपने जानवरों को सकुशल देख लेने के बाद पानी की टंकी पर चढ़ा परिवार टंकी से नीचे उतर आया है।


Body:vo- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जिला महिला अस्पताल में पानी की टंकी पर चढ़ा यह परिवार थाना सुरसा इलाके के छोली बेरिया गांव के रहने वाले परमेश्वर का है।परमेश्वर का आरोप था कि दबंगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया इसी घटना के बाद परमेश्वर टंकी पर चढ़ गया था। पुलिस और प्रशासन परमेश्वर के परिवार को उतारने के लिए पिछले 12 घंटों से लगातार अपील कर रहा था अंत में उतरने से पहले उसने एक अजीबोगरीब मांग पुलिस से कर डाली उसने पुलिस से मांग की कि उसके घर जाकर जानवरों का वीडियो बनाकर उसे दिखाया जाए उसकी बकरी और गाय सुरक्षित है कि नहीं जिसके बाद हरकत में आई पुलिस 15 किलोमीटर जाकर उसके जानवरों का उसके घर जाकर वीडियो बनाकर लाई और टंकी पर चढ़े पूरे परिवार को मोबाइल वीडियो दिखाया गया जिसके बाद टंकी से उतर कर पूरा परिवार नीचे आया है करीब 12 घंटे से टंकी पर चढ़े इस परिवार ने पूरे पुलिस महकमे और जिला प्रशासन को छका रखा था वैसे नीचे उतरे परिवार का पुलिस मेडिकल चेकअप करा रही है और उसकी 15 सूत्री मांगों को पूरा करने का पूरे परिवार को आश्वासन दे रही है।


Conclusion:voc- छोली बेरिया गांव के रहने वाले परमेश्वर गुरुवार की सुबह अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ जिला महिला चिकित्सालय स्थिति की पानी की टंकी पर चढ़ गया था परमेश्वर से आसमान की तरफ नीचे उतर आने की दरखास्त पुलिस करती रही लेकिन परमेश्वर पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा आखिर में परमेश्वर ने पुलिस से एक अनोखी मांग रखी कि उसके जानवर सुरक्षित है कि नहीं उसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने घर जाकर बकरी और गाय का वीडियो बनाकर उसे दिखाया जिसके बाद 12 घंटे तक चला यह हाई वोल्टेज ड्रामा पुलिस के गांव जाकर वीडियो बनाकर वापस आकर टंकी पर चढ़े परिवार को दिखाएं जाने के बाद अंततः खत्म हो गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.