हरदोई: जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग को सख्त निर्देशित किया है. आबकारी विभाग अभियान चलाकर जिले के तमाम संदिग्ध क्षेत्रों में छापेमारी कर रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को आबकारी विभाग ने 2 थाना क्षेत्रों में करीब 75 लीटर कच्ची शराब बरामद कर सैकड़ों किलो लहन नष्ट किया. इसमें करीब 4 अभियोग आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत किए गए.
ये भी पढ़ें: हरदोई: विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, पॉक्सो एक्ट के मामलों के प्रति किया सजग
- जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में शुक्रवार को दो थाना क्षेत्रों में दबिश दी गई.
- थाना कोतवाली माधौगंज के बडियन कंजड़पुरवा गांव और थाना बघौली के मुनन्दरपुरवा इलाके में आबकारी टीम ने दबिश दी.
- दोनों जगह से करीब 75 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई.
- इसके साथ ही मौके से करीब 1600 किलो लहन नष्ट किया गया.
- आबकारी अधिनियम के तहत 4 अभियोग पंजीकृत किए गए.