हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने 145 लीटर कच्ची शराब के साथ 1500 किलोग्राम लहन बरामद किया.
जिलाधिकारी हारदोई पुलकित खरे ने जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर को अबैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. आबकारी विभाग की टीम ने आज जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया.
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की टीम ने थाना मल्लावां और थाना माधोगंज के क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह छापेमारी की. आबकारी विभाग द्वारा मल्लावां थाना क्षेत्र के गांव दारापुर और माधोगंज थाना क्षेत्र के रावनपुरवा कंजड़बस्ती में छापेमारी की थी.
इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने 145 लीटर कच्ची शराब के साथ 1500 किलोग्राम लहन को बरामद किया. मामले की जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर ने बताया कि छापेमारी के बाद 4 अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.