ETV Bharat / state

त्योहार में खाली एटीएम ने लोगों के उत्साह पर पानी फेरा, घंटों लगी रही लाइन - atm was empty in hardoi

उत्तर प्रदेश के हरदोई में त्योहार वाले दिन लोगों के उत्साह में कमी देखने को मिली. दरअसल शहर में कई एटीएम हैं, लेकिन किसी में भी कैश नहीं था, जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

त्योहार पर खाली रहे शहर का हर एटीएम.
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 10:47 PM IST

हरदोई: जिले में इस त्योहार के दौरान लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दीवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के अवसर पर सबसे बड़ी समस्या जनपदवासियों के सामने जो आई वो एटीएम में कैश न होने की थी. इस त्योहार में सभी बैंक शाखाओं के एटीएम या तो खीली रहे या तो उनमें ताला बंद रहा, जिसके चलते लोगों की जेब भी कहीं न कहीं खाली रही और उनका त्यौहार भी काफी हद तक फीका रहा.

एटीएम से कैश निकालने के लिए लगी लंबी लाइन
कुछ एटीएम में कैश निकलने के आसार थे, जिसके चलते घण्टों तक लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. लोग अपने घर वालों के साथ त्योहार को बड़ी उत्साह से मनाते हैं. वहीं खाली एटीएम मशीनों ने जनपदवासियों का सारा उत्साह ही खत्म कर दिया. भाईदूज के दिन उपभोगताओं की लंबी कतारें एटीएम के सामने देखने को मिली.

त्योहार पर खाली रहे शहर का हर एटीएम.

12 से अधिक एटीएम मौजूद, लेकिन सब खाली
जिले में मौजूद शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण अंचलों के एटीएम तीन दिनों से लोगों के लिए कष्टकारी साबित हुए. शहर भर के एटीएम में कैश न होने के कारण एसबीआई की प्रमुख शाखा के बाहर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली. यहां जिले में 12 से अधिक एटीएम मौजूद हैं, लेकिन किसी में भी कैश उपलब्ध नहीं है. वहीं कुछ एटीएम में तो ताला लगा मिला.

इसे भी पढ़ें- कौशांबी: एटीएम मशीन तोड़कर 20 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

24*7 लिखे होने के बाद भी लटका रहा एटीएम पर ताला
इनमें से कुछ ई-काउंटर ऐसे हैं, जिनके ऊपर 24x7 तो लिखा है, लेकिन इस त्योहार में भी लोगों को उनपर ताला लटकता मिला. शहर के रेलवे गंज से लेकर सिनेमा चौराहे और अन्य रिहायशी इलाकों के एटीएम मशीनों पर सन्नाटा पसरा रहा. इसका सीधा असर लोगों के त्योहार पर पड़ा.

हरदोई: जिले में इस त्योहार के दौरान लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दीवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के अवसर पर सबसे बड़ी समस्या जनपदवासियों के सामने जो आई वो एटीएम में कैश न होने की थी. इस त्योहार में सभी बैंक शाखाओं के एटीएम या तो खीली रहे या तो उनमें ताला बंद रहा, जिसके चलते लोगों की जेब भी कहीं न कहीं खाली रही और उनका त्यौहार भी काफी हद तक फीका रहा.

एटीएम से कैश निकालने के लिए लगी लंबी लाइन
कुछ एटीएम में कैश निकलने के आसार थे, जिसके चलते घण्टों तक लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. लोग अपने घर वालों के साथ त्योहार को बड़ी उत्साह से मनाते हैं. वहीं खाली एटीएम मशीनों ने जनपदवासियों का सारा उत्साह ही खत्म कर दिया. भाईदूज के दिन उपभोगताओं की लंबी कतारें एटीएम के सामने देखने को मिली.

त्योहार पर खाली रहे शहर का हर एटीएम.

12 से अधिक एटीएम मौजूद, लेकिन सब खाली
जिले में मौजूद शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण अंचलों के एटीएम तीन दिनों से लोगों के लिए कष्टकारी साबित हुए. शहर भर के एटीएम में कैश न होने के कारण एसबीआई की प्रमुख शाखा के बाहर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली. यहां जिले में 12 से अधिक एटीएम मौजूद हैं, लेकिन किसी में भी कैश उपलब्ध नहीं है. वहीं कुछ एटीएम में तो ताला लगा मिला.

इसे भी पढ़ें- कौशांबी: एटीएम मशीन तोड़कर 20 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

24*7 लिखे होने के बाद भी लटका रहा एटीएम पर ताला
इनमें से कुछ ई-काउंटर ऐसे हैं, जिनके ऊपर 24x7 तो लिखा है, लेकिन इस त्योहार में भी लोगों को उनपर ताला लटकता मिला. शहर के रेलवे गंज से लेकर सिनेमा चौराहे और अन्य रिहायशी इलाकों के एटीएम मशीनों पर सन्नाटा पसरा रहा. इसका सीधा असर लोगों के त्योहार पर पड़ा.

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर--हरदोई जिले में इस दौरान दीवाली, गोबर्धन पूजा व भाई दूज के अवसर पर जो सबसे बड़ी समस्या जनपदवासियों के सामने आई वो एटीएम में कैश न होने की है।इस त्यौहार सभही बैंक शाखाओं के एटीएम खाली रहे या तो उनमें ताला बंद रहा।जिसके चलते लोगों की जेब भी कहीं न कहीं खाली रही और उनका त्यौहार भी काफी हद तक फीका रहा।तो कुछ एक मे जिनमें कैश निकलने के आसार थे वहां घण्टों तक लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। जहां त्यौहार में लोग अपने घर वालों के साथ उत्साह से इसे मानते हैं तो दगाबाज एटीएम मशीनों ने जनपदवासियों का सारा उत्साह ही खत्म कर दिया हो, ऐसा ही प्रतीत हुआ आज भाई दूज के दिन इन उपभोगताओं की लंबी कतारों को देख।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले में इस त्यौहार जनपद वासियों के लिए पैसों का अकाल से पड़ा रहा।जिससे त्यौहार में थोड़ा सा फीकापन भी देखने को मिला।दरअसल ये मामला है धोखेबाज़ एटीएम मशीनों का।जिले में मौजूद शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण अंचलों के एटीएम तीन दिनों से लोगों के लिए कष्टकारी साबित हुए हैं।इसका जीतता जाता सबूत शहर में मौजूद एसबीआई की प्रमुख शाखा के बाहर लगी लोहों की लाइन है।यहां जिले में दर्जनों एटीएम मौजूद हैं लेकिन किसी मे भी कैश उपलब्ध नहीं और कुछ एक मे ताला पड़ा हुआ है।वहीं इनमें से कुछ ई काउंटर ऐसे हैं जिनके ऊपर 24*7 तो लिखा है लेकिन इस त्यौहार वे भी लोगों को दगा दे गए और उनमें भी ताला लटकता रहा।शहर के रेलवे गंज से लेकर सिनेमा चौराहे व अन्य रिहायशी इलाकों के एटीएम मशीनों पर सन्नाटा पसरा रहा।इसका सीधा असर लोगों के त्यौहार पर पड़ा।वहीं एसबीआई एटीएम में आज पैसे निकलने के कुछ आसार जरूर नज़र आये जहां करीब 2 घंटे तक दर्जनों लोगों की लंबी कतार भी देखने को मिली।इस संबंध में उनसे जब बात की गई तो सभी का दर्द छलक उठा।सुनिए उन्ही की जुबानी।

विसुअल
बाईट--1--सौरभ त्रिपाठी--उपभोगता
बाईट--2--अभिषेक शर्मा--उपभोगता


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.