हरदोई: जिले में इस त्योहार के दौरान लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दीवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के अवसर पर सबसे बड़ी समस्या जनपदवासियों के सामने जो आई वो एटीएम में कैश न होने की थी. इस त्योहार में सभी बैंक शाखाओं के एटीएम या तो खीली रहे या तो उनमें ताला बंद रहा, जिसके चलते लोगों की जेब भी कहीं न कहीं खाली रही और उनका त्यौहार भी काफी हद तक फीका रहा.
एटीएम से कैश निकालने के लिए लगी लंबी लाइन
कुछ एटीएम में कैश निकलने के आसार थे, जिसके चलते घण्टों तक लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. लोग अपने घर वालों के साथ त्योहार को बड़ी उत्साह से मनाते हैं. वहीं खाली एटीएम मशीनों ने जनपदवासियों का सारा उत्साह ही खत्म कर दिया. भाईदूज के दिन उपभोगताओं की लंबी कतारें एटीएम के सामने देखने को मिली.
12 से अधिक एटीएम मौजूद, लेकिन सब खाली
जिले में मौजूद शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण अंचलों के एटीएम तीन दिनों से लोगों के लिए कष्टकारी साबित हुए. शहर भर के एटीएम में कैश न होने के कारण एसबीआई की प्रमुख शाखा के बाहर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली. यहां जिले में 12 से अधिक एटीएम मौजूद हैं, लेकिन किसी में भी कैश उपलब्ध नहीं है. वहीं कुछ एटीएम में तो ताला लगा मिला.
इसे भी पढ़ें- कौशांबी: एटीएम मशीन तोड़कर 20 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस
24*7 लिखे होने के बाद भी लटका रहा एटीएम पर ताला
इनमें से कुछ ई-काउंटर ऐसे हैं, जिनके ऊपर 24x7 तो लिखा है, लेकिन इस त्योहार में भी लोगों को उनपर ताला लटकता मिला. शहर के रेलवे गंज से लेकर सिनेमा चौराहे और अन्य रिहायशी इलाकों के एटीएम मशीनों पर सन्नाटा पसरा रहा. इसका सीधा असर लोगों के त्योहार पर पड़ा.