ETV Bharat / state

मूक पशुओं का सहारा बना ईटीवी भारत - etv bharat helpline number

लॉक डाउन के बाद से भोजन को तरस रहे आवारा पशुओं के लिए ईटीवी भारत का जारी किया हेल्पलाइन नंबर वरदान साबित हुआ. शहर के सैकड़ों पशुओं को नगर पालिका ने भरपेट चारा उपलब्ध कराया. हरदोई की नगर पालिका ने इटीवी का शुक्रिया भी अदा किया.

मूक पशुओं का सहारा बना ईटीवी भारत
मूक पशुओं का सहारा बना ईटीवी भारत
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 8:51 PM IST

हरदोईः लॉक डाउन के बाद से भोजन को तरस रहे आवारा पशुओं के लिए ईटीवी भारत का जारी किया हेल्पलाइन नंबर वरदान साबित हुआ. शहर के सैकड़ों पशुओं को नगर पालिका ने भरपेट चारा उपलब्ध कराया. हरदोई की नगर पालिका ने इटीवी का शुक्रिया भी अदा किया.


etv bharat
मूक पशुओं का सहारा बना ईटीवी भारत

हरदोई जिले में आवारा जानवरों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा था जिसके संबंध में ईटीवी भारत ने खबर भी प्रकाशित की थी .इसी के बाद खबर का संज्ञान लेते हुए नगर पालिका हरकत में आया और लोगों ने ईटीवी भारत के हेल्पलाइन नंबर 9919941250 व 9121293039 पर शहर में भुखमरी की मार झेल रहे जानवरों की जानकारी देना शुरू किया जिसके बाद ईटीवी भारत के माध्यम से नगर पालिका हरदोई ने ऐसे जानवरों को भरपेट चारा उपलब्ध कराया.

शहर के तमाम मुख्य चौराहों व रिहायशी इलाकों में ऐसे आवारा व निराश्रित जानवरों के लिए भारी मात्रा में चारे की व्यवस्था की गई है जिससे कि आम लोगों के साथ ही इस लॉक डाउन में बेजुबानों को भी भर पेट भोजन उपलब्ध कराया जा सके. हरदोई नगर पालिका के अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर ने ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए शहर में मौजूद सभी निराश्रित गौवंशों व अन्य जानवरों के लिए 24 घंटे सातों दिन भोजन व चारा उपलब्ध कराए जाने का दावा किया.

हरदोईः लॉक डाउन के बाद से भोजन को तरस रहे आवारा पशुओं के लिए ईटीवी भारत का जारी किया हेल्पलाइन नंबर वरदान साबित हुआ. शहर के सैकड़ों पशुओं को नगर पालिका ने भरपेट चारा उपलब्ध कराया. हरदोई की नगर पालिका ने इटीवी का शुक्रिया भी अदा किया.


etv bharat
मूक पशुओं का सहारा बना ईटीवी भारत

हरदोई जिले में आवारा जानवरों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा था जिसके संबंध में ईटीवी भारत ने खबर भी प्रकाशित की थी .इसी के बाद खबर का संज्ञान लेते हुए नगर पालिका हरकत में आया और लोगों ने ईटीवी भारत के हेल्पलाइन नंबर 9919941250 व 9121293039 पर शहर में भुखमरी की मार झेल रहे जानवरों की जानकारी देना शुरू किया जिसके बाद ईटीवी भारत के माध्यम से नगर पालिका हरदोई ने ऐसे जानवरों को भरपेट चारा उपलब्ध कराया.

शहर के तमाम मुख्य चौराहों व रिहायशी इलाकों में ऐसे आवारा व निराश्रित जानवरों के लिए भारी मात्रा में चारे की व्यवस्था की गई है जिससे कि आम लोगों के साथ ही इस लॉक डाउन में बेजुबानों को भी भर पेट भोजन उपलब्ध कराया जा सके. हरदोई नगर पालिका के अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर ने ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए शहर में मौजूद सभी निराश्रित गौवंशों व अन्य जानवरों के लिए 24 घंटे सातों दिन भोजन व चारा उपलब्ध कराए जाने का दावा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.