हरदोई : जिले में चोरी के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया था. हालांकि खोजबीन करने में जुटी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए लापरवाही बरतने वाले दो सिपाहियों और एक पीआरडी जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर -
- जिले में कोतवाली शहर इलाके के अंतर्गत लखनऊ रोड पर सरकारी छात्रावास से मोबाइल चोरी और नगदी की सूचनाएं मिल रही थीं.
- कोतवाली शहर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद चोरी के आरोप में नानक गंज झाला के रहने वाले राहुल उर्फ सूर्या को गिरफ्तार किया था.
- राहुल पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.
- पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
- हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त की तलाश में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस अधिकारियों ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि ड्यूटी पर तैनात सिपाही पारसनाथ और अर्जुन सिंह व पीआरडी जवान राजेंद्र ने लापरवाही बरती है.
- इनकी लापरवाही के चलते अभियुक्त फरार हुआ है.
- लापरवाही बरतने के आरोप में तीनों के खिलाफ कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
- वहीं पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें - हरदोई: पुलिस ने चलाया धरपकड़ अभियान, पकड़े गए 34 अपराधी
चोरी के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त कोतवाली से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था. इस मामले में चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजा जा रहा है. साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
- आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक