हरदोई: जिले में, लखनऊ हाइवे पर वर्षों से उपेक्षित बघौली चौराहा अब जिले की नई पहचान बनेगा. प्रशासनिक पहल के बाद इसका कायाकल्प करके पर्यावरण चौक के रूप में विकसित किया गया है. यह चौराहा न सिर्फ जिले की शान होगा बल्कि आस-पास के जनपद से आने वाले लोगों के लिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देगा.
जिलाधिकारी ने दिया जिले को एक नई पहचान-
- हरदोई में पर्यावरण, चौक के रूप में विकसित किए गए है.
- लखनऊ हाइवे पर स्थित बघौली चौराहा कभी आवारा जानवरो के बैठने का अड्डा हुआ करता था.
- जानवरो की संख्या अधिक होने से आए दिन एक्सीडेंट भी घटित होते रहते थे.
- जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इस चौराहे को अब नई पहचान दे दी है.
- उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चौराहे को एक नया रूप देकर आम जनता को भेट किया गया है.
जिलाधिकारी समेत सीडीओ निधि गुप्ता वत्स और क्षेत्रीय विधायक प्रभास कुमार ने पर्यावरण चौक का उद्घाटन कर लोगों को समर्पित किया. पर्यावरण चौक न सिर्फ आस-पास के जनपदों से आने वाले लोगों के लिए एक नई पहचान बनेगा, बल्कि जिले की शोभा भी बढ़ाएगा. पर्यावरण संवर्धन के प्रति आने-जाने वाले व्यक्ति में यह जागरूकता भी पैदा करेगा.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई में लक्ष्य से ज्यादा हुआ वृक्षारोपण, लगाए गए 44 लाख 57 हजार पौधे
यह चौराहा जिले की शान बनेगा इसका नाम पर्यावरण चौक रखने का केवल एक उद्देश्य था कि लोगों को पर्यावरण से जुड़ने का मौका मिले. जलस्तर को कम होते देख लोग अधिक से अधिक पेड़ लगाए और पर्यावरण को सुरक्षित कर सके.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी