ETV Bharat / state

हरदोई: नहीं हट रहा अतिक्रमण, कागजों पर ही हो रही कार्रवाई

जिले में जाम की समस्या एक बड़ा मुद्दा बनी हुई है. इसका प्रमुख कारण अतिक्रमण है. बता दें कि प्रशासन की ओर से वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन निर्धारित किए जाने के बाद भी इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा.

सड़कों से नहीं हट रहा अतिक्रमण.
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 8:07 AM IST

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जाम की समस्या आम हो गई है. जनता हर रोज जाम की समस्या से दो चार हो रही है. शहर में भारी अतिक्रमण के चलते जाम से छुटकारा दिलाने में प्रशासन भी नाकाम साबित हो रहा है. हालांकि प्रशासन ने इसके लिए समय-समय पर योजनाएं भी चलाई, लेकिन इसका कोई खास असर दिखाई नहीं दे रहा है.

जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए प्रशासन ने वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन बनाए हैं. इसके बाद भी स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकारी केवल कागजी कार्रवाई से ही संतुष्ट हैं.

सड़कों से नहीं हट रहा अतिक्रमण.

क्या है मामला

  • हरदोई के कई इलाकों में अतिक्रमण पूरी तरह से हावी है.
  • रेलवेगंज में पुलिस चौकी के पास से रेलवे स्टेशन तक करीब 400 मीटर तक अतिक्रमण फैला है.
  • पूरे इलाके में कच्चे से लेकर पक्के फड़ बनाकर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है.
  • शहर में हुए इस अतिक्रमण की वजह से घंटों जाम लगा रहता है.
  • जिला प्रशासन की ओर से हाल ही में वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन निर्धारित किए गए थे.
  • इसके बाद भी अतिक्रमण को लेकर कोई खास काम नहीं हुआ और अतिक्रमणकारी हावी हैं.

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जाम की समस्या आम हो गई है. जनता हर रोज जाम की समस्या से दो चार हो रही है. शहर में भारी अतिक्रमण के चलते जाम से छुटकारा दिलाने में प्रशासन भी नाकाम साबित हो रहा है. हालांकि प्रशासन ने इसके लिए समय-समय पर योजनाएं भी चलाई, लेकिन इसका कोई खास असर दिखाई नहीं दे रहा है.

जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए प्रशासन ने वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन बनाए हैं. इसके बाद भी स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकारी केवल कागजी कार्रवाई से ही संतुष्ट हैं.

सड़कों से नहीं हट रहा अतिक्रमण.

क्या है मामला

  • हरदोई के कई इलाकों में अतिक्रमण पूरी तरह से हावी है.
  • रेलवेगंज में पुलिस चौकी के पास से रेलवे स्टेशन तक करीब 400 मीटर तक अतिक्रमण फैला है.
  • पूरे इलाके में कच्चे से लेकर पक्के फड़ बनाकर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है.
  • शहर में हुए इस अतिक्रमण की वजह से घंटों जाम लगा रहता है.
  • जिला प्रशासन की ओर से हाल ही में वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन निर्धारित किए गए थे.
  • इसके बाद भी अतिक्रमण को लेकर कोई खास काम नहीं हुआ और अतिक्रमणकारी हावी हैं.
Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250
4 जुलाई 2019

एंकर--हरदोई जिले में जाम की समस्या हमेशा से ही एक बड़ा मुद्दा बनी रही है।इससे निपटने के लिए जिम्मेदारों द्वारा रणनीतियां तो तैयार की जाती हैं।लेकिन इनका कोई भी खास असर देखने को नहीं मिलता।वहीं इस समस्या के पैदा होने का सबसे बड़ा और अहम कारण अतिक्रमण है। आज जिले में चारों तरफ अतिक्रमण पसरा हुआ है।लेकिन जिम्मेदार अफसरान महज दिखावटी अभियान चला कर चुप्पी साध लेते हैं।नतीजतन आज हर तरफ फैले अतिक्रमण के चलते नियमों की धज्जियां तो खुले आम उड़ाई ही जा रही हैं।साथ ही जाम की झाम का अहम कारण भी जिले में हावी अतिक्रमण ही बना हुआ है।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले में आज चारों तरफ अतिक्रमण हावी है, लेकिन जिम्मेदार अफसरान महज कागजी रणनीतियां बना कर दिखावटी अभियान चला रहे हैं।बात अगर शहर के इलाकों की करें तो यहां रेलवे गंज में पुलिस चौकी के पास से रेलवे स्टेशन तक करीब 4 सौ मीटर के क्षेत्र में अतिक्रमण फैला हुआ है।वहीं इस पूरे इलाके में कच्चे से लेकर पक्के फड़ बना कर लोगों ने अतिक्रमण फैलाया हुआ है।इसके बाद अगर सिनेमा चौराहे, बड़े चौराहे और छोटे चौराहे जो कि मुख्य चैराहों में आते हैं, इनकी बात करें तो यहां भी एक किलोमीटर की रेंज में सड़कों पर अतिक्रमण हावी है।इससे घंटों जाम प्रभावित होता है लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा।हालांकि जिला प्रशासन ने हालही में वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन निर्धारित किये थे।लेकिन आज भी नॉन वेंडिंग जोन जैसे कलेक्ट्रेट मार्ग, पुलिस लाइन से लेकर डाक बंगले तक, एसपी कार्यालय आदि पर आज भी वेंडर्स हावी हैं और नियमों को ताक पर रखें हुए हैं।लेकिन जिम्मेदार महज कागजी कार्यवाही किये जाने से संतुष्ट हैं।ये तस्वीरें हैं सिनेमा चौराहे पर फैले अतिक्रमण की, इस चौराहे को अगर हम शहर का सबसे अधिक जाम प्रभावित चौराहा कहें तो गलत नहीं होगा।ऐसे में जिला प्रशासन और नगर पालिका के दावे और वादे खोखले जरूर नज़र आ रहे हैं।आज भी जाम की समस्या का अहम कारण जिले में हावी अतिक्रमण बना हुआ है।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--वहीं इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार से जानकारी ली गयी तो उन्होंने समय समय पर अतिक्रमण हटाये जाने के अभियानों के बखान कफ़न शुरू कर दिया।कहा कि व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ बैठक की जा चुकी है जल्द ही अतिक्रमण की समस्या का समाधान किया जाएगा।कहा कि इसके लिए अब वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन भी निर्धारित कर दिए गए हैं।जिससे इस समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकेगा।वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों के ऊपर कार्यवाही किये जाने की बात भी उन्होंने कही।सुनिए उन्ही की जुबानी।

बाईट--गजेंद्र कुमार--सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई
पीटूसी


Conclusion:रणनीतियां और दावे तो जिम्मेदार पेश कर रहे हैं।वहीं वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन भी निर्धारित कर दिए गए हैं।लेकिन विगत लंबे समय से अतिक्रमण जैसी बड़ी और गंभीर समस्या से कितनी हद तक निजात मिल सकेगा ये देखने वाली बात जरूर होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.