ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे गोवंश, मुठभेड़ में एक तस्कर घायल - स्कॉर्पियो में मिले गोवंश

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में हुई फायरिंग के दौरान एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि पुलिस के दो अधिकारी बाल-बाल बच गए.

पुलिस और गो तस्करों में मुठभेड़
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 9:00 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में पुलिस और गो तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. घायल तस्कर को सीएचसी निघासन से जिला अस्पताल भेजा गया. यह मुठभेड़ सोमवार देर शाम निघासन कोतवाली क्षेत्र के सोठियाना गांव के पास हुई. तस्करों की गाड़ी से तीन प्रतिबंधित पशु बरामद किए गए हैं. बरामद गाड़ी उत्तराखंड नंबर की बताई जा रही है.

पुलिस और गो तस्करों में मुठभेड़.

पुलिस और गो तस्करों में मुठभेड़

  • निघासन पुलिस को सोमवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्कर गाड़ी से प्रतिबंधित पशुओं को लेकर जा रहे हैं.
  • सूचना पाकर पुलिस सोठियाना गांव के पास तस्करों की घेराबंदी करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को देखते ही तस्करों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी.
  • पशु तस्करों की गोली इंस्पेक्टर दीपक शुक्ला और दारोगा राहुल सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए.
  • पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली तस्कर के कमर में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया.
  • अपराधी की पहचान जुनैद निवासी रिच्छा थाना बहेड़ी जिला बरेली के रूप में हुई है.
  • एएसपी शैलेंद्र लाल ने बताया कि फरार तस्करों की पहचान हो गई है, जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा.

लखीमपुर खीरी: जिले में पुलिस और गो तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. घायल तस्कर को सीएचसी निघासन से जिला अस्पताल भेजा गया. यह मुठभेड़ सोमवार देर शाम निघासन कोतवाली क्षेत्र के सोठियाना गांव के पास हुई. तस्करों की गाड़ी से तीन प्रतिबंधित पशु बरामद किए गए हैं. बरामद गाड़ी उत्तराखंड नंबर की बताई जा रही है.

पुलिस और गो तस्करों में मुठभेड़.

पुलिस और गो तस्करों में मुठभेड़

  • निघासन पुलिस को सोमवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्कर गाड़ी से प्रतिबंधित पशुओं को लेकर जा रहे हैं.
  • सूचना पाकर पुलिस सोठियाना गांव के पास तस्करों की घेराबंदी करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को देखते ही तस्करों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी.
  • पशु तस्करों की गोली इंस्पेक्टर दीपक शुक्ला और दारोगा राहुल सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए.
  • पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली तस्कर के कमर में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया.
  • अपराधी की पहचान जुनैद निवासी रिच्छा थाना बहेड़ी जिला बरेली के रूप में हुई है.
  • एएसपी शैलेंद्र लाल ने बताया कि फरार तस्करों की पहचान हो गई है, जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा.
Intro:लखीमपुर-यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस और गो तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर घायल हो गया है। उसके दो साथी फरार हो गए। घायल तस्कर को सीएचसी निघासन से लखीमपुर जिला अस्पताल भेजा जा रहा। गोली पेट मे लगी है। पुलिस के एक इंस्पेक्टर व दरोगा के बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी। मुठभेड़ सोमवार देर शाम निघासन कोतवाली इलाके के सोठियाना गाँव के पास हुई। अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर के दो साथी फरार हो गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। तस्करों की स्कॉर्पियो से तीन प्रतिबंधित पशु बरामद किए गए हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

Body:निघासन पुलिस को सोमवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्कर स्कॉर्पियो गाड़ी से प्रतिबंधित पशुओं को लेकर जा रहे हैं। सूचना पाकर इंस्पेक्टर निघासन दीपक शुक्ला अपनी फोर्स के साथ सोठियाना गांव के पास बंधे पर पहुंच गए। यहां उन्होंने तस्करों की घेराबंदी करने की कोशिश की। पुलिस को देखते ही पशु तस्करों ने गोलियां चलाना शुरू कर दी। पशु तस्करों की गोली इंस्पेक्टर दीपक शुक्ला और दरोगा राहुल सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। इसमें वह बाल बाल बच गए। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। पुलिस की गोली से एक तस्कर के कमर में लगी। इससे वह घायल हो गया और लहूलुहान होकर गिर गया। उसकी पहचान जुनैद निवासी रिच्छा थाना बहेड़ी जिला बरेली के रूप में हुई है। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर जुनैद के दो साथी फरार हो गए। पुलिस घायल जुनैद को इलाज के लिए सीएचसी निघासन लाई। यहां से उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने तस्करों की स्कॉर्पियो की तलाशी ली। इसमें से तीन प्रतिबंधित पशु बरामद हुए हैं। स्कॉर्पियो उत्तराखंड नंबर की बताई जा रही है। पुलिस ने नंबर के सहारे स्कॉर्पियो मालिक की तलाश शुरू कर दी है। फरार हुए तस्करों की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है। Conclusion:एएसपी शैलेंद्र लाल ने बताया कि उनकी पहचान हो गई है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
--------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.