ETV Bharat / state

हरदोई: अतिसंवेदनशील केंद्रों पर निर्वाचन आयोग रखेगा कड़ी नजर

जिले में चौथे चरण के लिए होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग पुरजोर प्रयास कर रहा है. इस क्रम में संवेदनशील मतदान केंद्रों को भी चिन्हित कर वहां सुरक्षा के इंतजाम भी चाक चौबंद किए जा रहे हैं.

अतिसंवेदनशील और संवेदनशील केंद्रों पर निर्वाचन आयोग रखेगा कड़ी नजर
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 8:32 PM IST

हरदोई: जिले में चौेथे चरण के लिए 29 अप्रैल को मतदान होना है. चुनावी दौर में कुछ बूथों पर मतदान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता रहा है. ऐसे में 340 संवेदनशील केंद्रो को चिन्हित कर लिया गया है. इन केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिये नजर रखी जायेगी. वहीं भारी संख्या में पैरामिलिट्री और पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी. जिले की 31और 32 लोक सभाओं में कुल आठ विधानसभाएं हैं. जिनमें 31 हरदोई में 241 और 32 मिश्रिख में करीब 99 केंद्र ऐसे पाए गए हैं जो अतिसंवेदनशील की सूची में हैं.

अतिसंवेदनशील और संवेदनशील केंद्रों पर निर्वाचन आयोग रखेगा कड़ी नजर


असंवेदनशील बूथों की सूची
जिले में वेबकास्टिंग के लिए सवायजपुर के 63
शाहाबाद के 36, हरदोई के 57
गोपमाऊ के 42, सांडी के 43
बिलग्राम- मल्लावां के 36, बालामऊ के 27
संडीला विधानसभा के 36 बूथ संवेदनशील की सूची में शामिल....


जिले में इन बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. वेबकास्टिंग का जिम्मा यूपी डेस्को को दिया गया है. इन बूथों, कलेक्ट्रेट और निर्वाचन कार्यालय में वेबकास्टिंग संबंधी इंतजाम करेगी. पूर्व में ही आयोग ने ऐसे बूथों को चिन्हित करने को लेकर सख्त निर्देशित किया था. इन केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती भी भारी संख्या में कराई जाएगी. इसके अलावा स्थानीय और गैर जनपदीय पुलिस बल भी भारी संख्या में इन केंद्रों पर देखने को मिलेगा.

संवेदनशील और असंवेदनशील बूथों को चिन्हित किया जा चुका है. इन केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जायेगी. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम हो गए है.
संजय कुमार सिंह एडीएम

हरदोई: जिले में चौेथे चरण के लिए 29 अप्रैल को मतदान होना है. चुनावी दौर में कुछ बूथों पर मतदान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता रहा है. ऐसे में 340 संवेदनशील केंद्रो को चिन्हित कर लिया गया है. इन केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिये नजर रखी जायेगी. वहीं भारी संख्या में पैरामिलिट्री और पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी. जिले की 31और 32 लोक सभाओं में कुल आठ विधानसभाएं हैं. जिनमें 31 हरदोई में 241 और 32 मिश्रिख में करीब 99 केंद्र ऐसे पाए गए हैं जो अतिसंवेदनशील की सूची में हैं.

अतिसंवेदनशील और संवेदनशील केंद्रों पर निर्वाचन आयोग रखेगा कड़ी नजर


असंवेदनशील बूथों की सूची
जिले में वेबकास्टिंग के लिए सवायजपुर के 63
शाहाबाद के 36, हरदोई के 57
गोपमाऊ के 42, सांडी के 43
बिलग्राम- मल्लावां के 36, बालामऊ के 27
संडीला विधानसभा के 36 बूथ संवेदनशील की सूची में शामिल....


जिले में इन बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. वेबकास्टिंग का जिम्मा यूपी डेस्को को दिया गया है. इन बूथों, कलेक्ट्रेट और निर्वाचन कार्यालय में वेबकास्टिंग संबंधी इंतजाम करेगी. पूर्व में ही आयोग ने ऐसे बूथों को चिन्हित करने को लेकर सख्त निर्देशित किया था. इन केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती भी भारी संख्या में कराई जाएगी. इसके अलावा स्थानीय और गैर जनपदीय पुलिस बल भी भारी संख्या में इन केंद्रों पर देखने को मिलेगा.

संवेदनशील और असंवेदनशील बूथों को चिन्हित किया जा चुका है. इन केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जायेगी. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम हो गए है.
संजय कुमार सिंह एडीएम

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर----जिले में इस दौरान चुनावी सर गर्मी अपनी चरम पर है।वहीं निर्वाचन आयोग भी इस महा संग्राम को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहा है।जिस क्रम में संवेदनशील केंद्रों को भी चिन्हित कर वहाँ सुरक्षा के इंतजाम भी चाक चौबंद हैं।हमेशा से ही चुनावी दौर में कुछ बूथों पर मतदान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता रहा है।ऐसे करीब 340 संवेदनशील केंद्रो को चिन्हित कर लिया गया है।इन केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिये नज़र रखी जायेगी।वहीं भारी संख्या में पैरामिलिट्री व पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले की 31 व 32 लोक सभाओं में कुल आठ विधानसभाएं हैं।जिनमें 31 हरदोई में 241 व 32 मिश्रिख में करीब 99 के आस पास केंद्र ऐसे पाए गए हैं जो अतिसंवेदनशील की सूची में हैं।जिले में वेबकास्टिंग के लिए सवायजपुर के 63, शाहाबाद के 36, हरदोई के 57, गोपमाऊ के 42, सांडी के 43, बिलग्राम- मल्लावां के 36, बालामऊ के 27 व संडीला विधानसभा के करीब 36 बूथों को संवेदनशील की सूची में शामिल किया गया है।जिले में इन बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।वेबकास्टिंग का जिम्मा यूपी डेस्को को दिया गया है।जो जिले में आकर इन बूथों, कलेक्ट्रेट व निर्वाचन कार्यालय में वेबकास्टिंग संबंधी इंतज़ाम करेगी।पूर्व की भांति आयोग इस बार वेबकास्टिंग को लेकर बेहद संजीदा नज़र आरहा है।पूर्व में ही आयोग ने ऐसे बूथों को चिन्हित करने को लेकर सख्त निर्देशित किया था।इन केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती भी भारी संख्या में कराई जाएगी।इसके अलावा स्थानीय व गैर जनपदीय पुलिस बल भी भारी संख्या में इन केंद्रों लार देखने को मिलेगा।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--इस पूरे मामले की जानकारी से उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह(एडीएम) ने अवगत कराया।उन्होंने कहा कि वोनुरेबल और क्रिटिकल बूथों को चिन्हित किया जा चुका है।इन केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नज़र रखी जायेगी।वहीं सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी चाक चौबंद होने की बात उन्होंने कही।इन चिन्हित केंद्रों में से कुछ केंद्र ऐसे भी हैं जहां हमेशा से ही चुनाव को भलीभांति सम्पन्न कराना जिला प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर रहा है।हालांकि इस बार की इन तमाम तैयारियों के बाद चुनाव व्यवस्थित ढंग से और शांतिपूर्ण सम्पन्न हो पाएगा या नहीं ये देखने वाली बात जरूर होगी।

बाईट--संजय कुमार सिंह--एडीएम हरदोई

पीटूसी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.