हरदोई: जिले में दबंगई दिखाने का विरोध करने पर एक युवक की पिटाई कर दी गई. पिटाई का विरोध करने पर दबंगों ने महिला समेत पांच लोगों की जमकर पिटाई की. गंभीर हालत में सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया.
कोतवाली लोनार इलाके के बघौरामल गांव में ग्राम प्रधान अरविंद सिंह के समर्थक गांव में सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे थे. तभी गांव का ही रहने वाला एक युवक वहां से निकला. ग्राम प्रधान के समर्थकों ने उसे दबंगई दिखाते हुए अपने पास बुलाया. इसका उसने विरोध किया तो ग्राम प्रधान के समर्थकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
घर पहुंचकर आरोपियों ने की मारपीट
आरोप है कि दबंगों से छुटकारा पाकर युवक अपने घर पहुंचा. इसके बाद दबंग ग्राम प्रधान अरविंद सिंह और उसके समर्थक पीड़ित युवक के घर पहुंचे, जहां उन्होंने युवक और परिवार में मौजूद महिलाओं की पिटाई की. मामले की सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया.
मारपीट और बलवा की रिपोर्ट दर्ज
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दबंग ग्राम प्रधान सहित 19 लोगों के खिलाफ मारपीट और बलवा की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. साथ ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में दबंग ग्राम प्रधान सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
शराब पी रहे लोगों ने की मारपीट
सीओ हरियावां नागेश मिश्रा ने बताया कि लोनार थाना इलाके के बघौरामल गांव में कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर बैठकर शराब पी रहे थे. वहीं से एक युवक के निकलने पर दबंगई से युवकों ने उसे बुलाया और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसके परिवार के साथ भी मारपीट की गई है.
इस मामले में 19 लोगों के खिलाफ मारपीट और बलवा की रिपोर्ट दर्ज की गई है. 8 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 20 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2073