हरदोई: बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में शिरकत करने शनिवार को बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल हरदोई आईं. यहां विद्यालय में शिक्षकों और छात्रों की अनोखी प्रतिभा देखकर वह दंग रह गईं. मंत्री ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की जमकर प्रशंसा की.
- हरदोई जिले के नया गांव मुबारकपुर प्राथमिक विद्यालय में मंत्री अनुपमा जायसवाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
- कार्यक्रम में छात्र -छात्राओं को ड्रेस और किताबें मंत्री अनुपमा जायसवाल के हाथों वितरित की जानी थी.
- शिक्षक अरविंद कुमार ने मंत्री के आगमन पर अपने योग की शिक्षा का प्रदर्शन किया.
- शिक्षक के साथ ही बच्चे भी अपनी प्रतिभा साबित करते नजर आए.
- योग गुरु और उनके शिष्यों की इस प्रतिभा को देखकर मंत्री भी आश्चर्यचकित रह गईं.