हरदोई: प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल के बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने लर्निंग आउटकम परीक्षा कराने का निर्णय लिया है. इसके तहत कक्षा दो से लेकर कक्षा आठ तक के सभी छात्र-छात्राओं के लिए फरवरी में एक परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा. इसमें जिले के करीब तीन लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसके बाद उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कर उनकी शैक्षिक गुणवत्ता परखी जाएगी.
जानिए खास बातें
- बच्चों की गुणवत्ता परखने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग छात्रों की परीक्षा कराएगा.
- कक्षा दो से आठ तक के सभी बच्चों की लर्निंग आउटकम परीक्षा कराई जाएगी.
- शिक्षा विभाग ने फरवरी महीने में परीक्षा का आयोजन कराया है.
- इसमें जिले के करीब तीन लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.
- उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कर उनकी शैक्षिक गुणवत्ता परखी जाएगी.
परीक्षार्थियों की कॉपियों के मूल्यांकन के बाद शैक्षिक स्तर आंका जाएगा और ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर ए, बी, सी और डी ग्रेड दिया जाएगा. सी और डी ग्रेड पाने वाले बच्चों को ए और बी ग्रेड पाने वाले बच्चों के समानांतर शैक्षिक बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा. ताकि वह बच्चे भी अग्रिम पंक्ति के बच्चों की तरह बने.
जिले में लर्निंग आउटकम परीक्षा आगामी 14 फरवरी को संभावित है. इसमें कक्षा दो से लेकर कक्षा आठ तक के सभी बच्चों के शैक्षिक स्तर को परखने के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया है. इस परीक्षा में करीब तीन लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिनका मूल्यांकन कर ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर उन्हें ग्रेड दिया जाएगा. खराब ग्रेड पाने वाले बच्चों को अग्रिम पंक्ति के बच्चों की कतार में शुमार कराने के लिए प्रयास किया जाएगा.
हेमंत राव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी