हरदोई: जिले में शनिवार को मुरादाबाद मंडल के डीआरएम ट्रैफिक व्यवस्था और रेलवे व्यवस्था का जायजा लेने हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचे. संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग कर उन्हें रेलवे की सुरक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें :- हरदोई: बच्चा चोरी की अफवाह में हिंसक हुई भीड़, व्यक्ति की जमकर पिटाई
डीआरएम ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था का किया मुआयना
हरदोई रेलवे स्टेशन पर हरदोई से शाहजहांपुर के लिए संचालित ट्रेन के आवागमन और सुरक्षा को लेकर डीआरएम मुरादाबाद मंडल तरुण प्रकाश हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां संबंधित अधिकारयों के साथ बैठक कर उन्हें रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहने और ट्रेनों के लिए सिग्नल को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
कछौना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर डीआरएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. कर्मचारियों के वेतन काटे जाने की शिकायत कर्मचारी यूनियन नेताओं ने की तो डीआरएम ने कर्मचारियों की समस्याओं को दूर कराने के निर्देश दिए.
प्रस्तावित विजिट के दौरान शाहजहांपुर से हरदोई रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेनों के संचालन और आवागमन के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी इस रूट का निरीक्षण किया गया. एक दूसरी यूनिट तैयार रहती है जो रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाती है. शिकायत मिलने पर समय-समय पर कार्रवाई की जाती है.
-तरुण प्रकाश, डीआरएम मुरादाबाद