ETV Bharat / state

हरदोई: जिलाधिकारी के प्रयासों से बदली धोबिया आश्रम की तस्वीर - जिला अधिकारी

यूपी के हरदोई में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने धौम्य ऋषि की तपो भूमि धोबिया आश्रम स्थित प्राकृतिक जलस्रोत के सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास किया. इस भूमि का इतिहास भगवान श्री कृष्ण और पांडवों से भी जुड़ा हुआ है.

शिलान्यास करते जिला अधिकारी
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 9:00 AM IST

हरदोई : जिले के पिहानी इलाके में मौजूद इस पौराणिक व धार्मिक स्थल धोबिया आश्रम का बहुत ही महत्व है. यहां की तस्वीर अब पूरी तरह बदल चुकी है. बदहाल पड़े आश्रम व प्राकृतिक जलस्रोत को जिला अधिकारी ने दुरुस्त कराकर बेहद आकर्षक बनवा दिया है. उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास किया.

जिला अधिकारी ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास.

इसे भी पढ़े : हरदोई: गांधी भवन का होगा सौंदर्यीकरण, मॉडर्न हॉल के रूप में किया जाएगा विकसित

जिलाअधिकारी ने किया लोकार्पण -

  • जनपद में जिला अधिकारी ने कई योजनाओं का लोकार्पण किया.
  • जिले के पिनाही इलाके में मौजूद धोबिया घाट में कई योजनाओं का शिलान्यास किया.
  • यहां के जलस्रोत के कुण्ड का उद्घाटन डीएम ने फीता काटकर किया.
  • जिलाधिकारी ने यहां बनाए गए करीब 25 लाख के स्नानागार का भी लोकार्पण किया.
  • जिलाधिकारी ने लोगों से इस पर्यटन स्थल को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की.

हरदोई : जिले के पिहानी इलाके में मौजूद इस पौराणिक व धार्मिक स्थल धोबिया आश्रम का बहुत ही महत्व है. यहां की तस्वीर अब पूरी तरह बदल चुकी है. बदहाल पड़े आश्रम व प्राकृतिक जलस्रोत को जिला अधिकारी ने दुरुस्त कराकर बेहद आकर्षक बनवा दिया है. उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास किया.

जिला अधिकारी ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास.

इसे भी पढ़े : हरदोई: गांधी भवन का होगा सौंदर्यीकरण, मॉडर्न हॉल के रूप में किया जाएगा विकसित

जिलाअधिकारी ने किया लोकार्पण -

  • जनपद में जिला अधिकारी ने कई योजनाओं का लोकार्पण किया.
  • जिले के पिनाही इलाके में मौजूद धोबिया घाट में कई योजनाओं का शिलान्यास किया.
  • यहां के जलस्रोत के कुण्ड का उद्घाटन डीएम ने फीता काटकर किया.
  • जिलाधिकारी ने यहां बनाए गए करीब 25 लाख के स्नानागार का भी लोकार्पण किया.
  • जिलाधिकारी ने लोगों से इस पर्यटन स्थल को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की.
Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

हरदोई। पौराणिक धौम्य ऋषि की तपो भूमि धोबिया आश्रम स्थिति प्राकृतिक जलस्रोत के संबर्धन एवं सौंदर्यीकरण कार्यो का लोकापर्ण जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पूजा अर्चना के बाद शिलापट से पर्दा हटाकर किया। ये आश्रम सिर्फ ऋषि मुनियों की तपोभूमि ही नहीं बल्कि यहां 3 सौ एकड़ बड़े इस जंगल के और भी कई पौराणिक महत्व हैं।यहां की कहानी भगवान श्री कृष्ण और पांडवों से भी जुड़ी हुई है।इसकी स्थिति कुछ समय पूर्व दयनीय थी।लेकिन अब जिलाधीकारी ने यहां विकास की ऐसी धारा बहाई की जिले के लोगों के लिए अब ये स्थल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।Body:वीओ--1--जिले के पिहानी इलाके में मौजूद इस पौराणिक व धार्मिक महत्व वाले स्थल जिसे धोबिया आश्रम या धोबिया घाट के नाम से जाना जाता है यहां की तस्वीर अब पूरी तरह बदल चुकी है।ये स्थल जहां कभी लोग आने से भी कतराते थे लेकिन अब यहां लोगों की लंबी कतारें लगने लगी हैं।इसका श्रय यहां के जिलाधीकारी पुलकित खरे को जाता है।यहां विगत कुछ महीनों में ही जिलाधीकारी बदहाल पड़े आश्रम व प्राकृतिक जलस्रोत को दुरुस्त कराकर बेहद आकर्षित बनवा दिया है। यहां के जलस्रोत के कुण्ड का उद्घाटन आज डीएम ने फीता काट कर किया।इसके बाद यहां बनाए गए करीब 25 लाख के स्नानागार का भी लोकार्पण किया गया।वहीं यहां बने आश्रम को भी लाखों खर्च कर दुरुस्त किया गया है।अब यहां आने वाले लोग आश्रम में बड़ी सहूलियत के साथ रुक सकते हैं व समय व्यतीत कर सकेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि धोबिया घाट की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण हो जाने से श्रद्धालुओं की संख्या में तो इजाफा होगा ही।साथ ही ये पौराणिक स्थल अब हरदोई की एक क्षण भी बनेगा। वहीं जनपदवासियों से जिलाधीकारी ने इस पर्यटन स्थल को स्वच्छ बनाए रखने की भी मांग की है।सुनिए उन्ही की जुबानी।

विसुअल
बाईट--पुलकित खरे--जिलाधीकारी हरदोई
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.