हरदोई: शहर के बीचों बीच स्थित बेलाताली पार्क आज पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो गया. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बेलाताली पर्यटन स्थल का उद्घाटन किया. इस मौके पर शहर के युवा जवान और बुजुर्गों की भीड़ उमड़ी. उद्घाटन के मौके पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया और दीप प्रज्वलित किए गए.
हरदोई में बना पर्यटन स्थल-
- पहले इस तालाब में सिर्फ जलकुंभी ही दिखाई देती थी.
- जिसके चलते यहां के लोग तालाब के आसपास भी आना पसंद नहीं करते थे
- 6 महीने में यह तालाब पूर्ण रूप से विकसित होकर अब लोगों के लिए पर्यटन का केंद्र बन गया है.
- इस तालाब को मनरेगा और 14 वित्त के बजट से विकसित किया गया है.
- जिसे खूबसूरत तरीके से सजाया और संवारा गया है.
- इसमें शहर के आम जनों को बोटिंग की सुविधा मिलेगी.
- इसके साथ ही वॉकवे पर शहर के लोग वाकिंग भी कर सकेंगे.
- लोग यहां पर पिकनिक स्थल के रूप में भी आ सकते हैं.
- उद्घाटन के मौके पर हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी.
- बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग काफी उत्साहित दिखे.
जनपद वासियों को बहुत बहुत बधाई. आज का दिन उनके लिए बहुत खुशी का दिन है. शहर के बीचों बीच जो एक बेताताली तालाब था. वह जलकुंभियों से भरा रहता था. यहां पर सीवर का गंदा पानी गिरता था और वह जलवायु को भी प्रभावित करता था. छह महीने की अथक मेहनत और ग्राम पंचायत, मनरेगा और 14वें वित्त के बजट से इसको पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया गया है.
-पुलकित खरे जिलाधिकारी