हरदोई: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने बैठक की. बैठक में शिक्षा स्वास्थ्य प्रोबेशन और बाल एवं पुष्टाहार विभाग शामिल रहा. सभी को निर्देश दिए गए कि वह सरकार के इस अभियान में अपनी भूमिका निभाएं. इस योजना के अंतर्गत डीएम ने एक नई रूपरेखा तैयार की गई है.
डीएम ने बैठककर दिए ये निर्देश-
डीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रोबेशन अधिकारी और बाल एवं पुष्टाहार विभाग के साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बैठक की. बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए महीने की 8 तारीख को किशोरी दिवस मनाया जाता है. बैठक में किशोरी दिवस को इस बार मां-बेटी दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर मां-बेटी दोनों को बुलाकर उनका प्रोत्साहन किया जाएगा. साथ ही बेटियों की शिक्षा पर जोर दिया जाएगा.
पढ़ें:- जौनपुर में बेटियों को आगे बढ़ाएगी कन्या सुमंगला योजना
उनके स्वास्थ्य को लेकर भी चर्चा हुई. इसमें स्वास्थ्य विभाग ने अपनी जिम्मेदारियां निभाने की बात कही. इस योजना के तहत बेटी बागीचा बनाया जाएगा, ताकि बेटियों की सुरक्षा और प्रोत्साहन का संदेश दिया जा सके. जिला प्रशासन ने इस बार कन्या सुमंगला योजना के लॉन्चिंग के अवसर पर शिक्षा में टॉप करने वाली छात्राओं को सम्मानित किए जाने का भी निर्देश दिया.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया. किशोरी दिवस को मां-बेटी दिवस के रूप में मनाया जाने को कहा गया. साथ ही बेटी बगीचा को विकसित किया जाएगा और कन्या सुमंगला के लॉन्चिंग के अवसर पर टॉप करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा.
-पुलकित खरे, डीएम