ETV Bharat / state

हरदोई: निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव में पहुंचे DM, बच्चों से नेक इंसान बनने की अपील की - हरदोई के डीएम ने बच्चों से की अच्छा इंसान बनने की अपील

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक निजी विद्यालय के 26वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे डीएम पुलकित खरे ने बच्चों में सकारात्मक प्रेरणा का प्रवाह किया.

बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोह लिया मन.
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 7:13 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 7:38 PM IST

हरदोई: डिग्री और पैसा ही सब कुछ नहीं, जब तक आप अच्छे इंसान नहीं बनते तब तक आप जीवन में सफल नहीं हो सकते, तो बच्चों को विद्यालय के साथ ही घर में भी अच्छे माहौल और परिजनों के अच्छे आचरण की जरूरत होती है. तभी वे सकारात्मक सोच के साथ अपने भविष्य को सही दिशा दे सकेंगे.

कुछ ऐसे ही प्रेरणात्मक और सकारात्मक संदेशों से जिलाधिकाती खरे ने परिजनों और बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं अन्य अधिकारी भी विचार करने को मजबूर हो गए. एक निजी स्प्रिंग डेल्स विद्यालय में हुए 26वें एनुअल फंक्शन के दौरान जिलाधिकारी ने ये बातें कह कर लोगों को जागरूक किया.

निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव में पहुंचे हरदोई के डीएम.

बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोह लिया मन

  • शनिवार को डीएम खरे ने एक निजी विद्यालय के 26वें वार्षिकोत्सव में शिरकत की.
  • इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद परिजनों और बच्चों में सकारात्मक प्रेरणा का प्रवाह किया.
  • डीएम खरे ने बताया कि बच्चों को कैसे किस प्रकार के आचरण में ढाला जा सकता है.
  • कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया.
  • बच्चों ने योगा और सोशल मीडिया के फायदे व नुकसानों के बारे में लोगों को बताया.

बच्चों में कई चीजें हमें अलग से नहीं सीखनी पड़ती, तमाम ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें वे परिजनों के आचरण और घर के माहौल से अपने आप सीखते हैं. इसीलिए हमें स्कूल के माहौल के साथ ही घर का माहौल भी सकारात्मक बना कर रखना चाहिए. हम झूठ बोलने से बचें, बच्चों के सामने किसी की बुराई न करें और उनमें ईर्ष्यालु प्रवत्ति को न आने दें. हम जैसे व्यवहार करते हैं बच्चे भी उसी में ढलने लगते हैं. डिग्री व पैसा ही सब कुछ नहीं जब तक आप एक अच्छे इंसान नहीं हैं तब तक सफल नहीं हो सकते और जीवन मे जीत हासिल नहीं कर सकते.
- पुलकित खरे, जिलाधिकारी

इसे भी पढ़ें- विश्व में हर चौथा इंसान है मानसिक रोग से ग्रसित

हरदोई: डिग्री और पैसा ही सब कुछ नहीं, जब तक आप अच्छे इंसान नहीं बनते तब तक आप जीवन में सफल नहीं हो सकते, तो बच्चों को विद्यालय के साथ ही घर में भी अच्छे माहौल और परिजनों के अच्छे आचरण की जरूरत होती है. तभी वे सकारात्मक सोच के साथ अपने भविष्य को सही दिशा दे सकेंगे.

कुछ ऐसे ही प्रेरणात्मक और सकारात्मक संदेशों से जिलाधिकाती खरे ने परिजनों और बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं अन्य अधिकारी भी विचार करने को मजबूर हो गए. एक निजी स्प्रिंग डेल्स विद्यालय में हुए 26वें एनुअल फंक्शन के दौरान जिलाधिकारी ने ये बातें कह कर लोगों को जागरूक किया.

निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव में पहुंचे हरदोई के डीएम.

बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोह लिया मन

  • शनिवार को डीएम खरे ने एक निजी विद्यालय के 26वें वार्षिकोत्सव में शिरकत की.
  • इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद परिजनों और बच्चों में सकारात्मक प्रेरणा का प्रवाह किया.
  • डीएम खरे ने बताया कि बच्चों को कैसे किस प्रकार के आचरण में ढाला जा सकता है.
  • कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया.
  • बच्चों ने योगा और सोशल मीडिया के फायदे व नुकसानों के बारे में लोगों को बताया.

बच्चों में कई चीजें हमें अलग से नहीं सीखनी पड़ती, तमाम ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें वे परिजनों के आचरण और घर के माहौल से अपने आप सीखते हैं. इसीलिए हमें स्कूल के माहौल के साथ ही घर का माहौल भी सकारात्मक बना कर रखना चाहिए. हम झूठ बोलने से बचें, बच्चों के सामने किसी की बुराई न करें और उनमें ईर्ष्यालु प्रवत्ति को न आने दें. हम जैसे व्यवहार करते हैं बच्चे भी उसी में ढलने लगते हैं. डिग्री व पैसा ही सब कुछ नहीं जब तक आप एक अच्छे इंसान नहीं हैं तब तक सफल नहीं हो सकते और जीवन मे जीत हासिल नहीं कर सकते.
- पुलकित खरे, जिलाधिकारी

इसे भी पढ़ें- विश्व में हर चौथा इंसान है मानसिक रोग से ग्रसित

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर--डिग्री और पैसा ही सब कुछ नहीं जब तल आप एक अच्छे इंसान नहीं बनते तब तक आप जीवन में सफल नहीं हो सकते।तो बच्चों को विद्यालय के साथ ही घर मे भी एक अच्छे माहौल व परिजनों के अच्छे आचरण की जरूरत होती है तभी वे एक सकारात्मक सोच के साथ अपने भविष्य को उज्ज्वल कर सकने में सक्षम होंगे।कुछ ऐसे ही प्रेरणात्मक व सकारात्मक संदेशों से जिलाधिकाती खरे ने परिजनों व बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया।वहीं अन्य अधिकारी भी जिलाधिकारी खरे की इन भावात्मक विचारों को सुन कर विचार करने को मजबूर हो गए।एक निजी स्प्रिंग डेल्स विद्यालय में हुए 26 वें एनुअल फंक्शन के दौरान जिलाधिकारी ने ये बातें कह कर लोगों को जागरूक किया।


Body:वीओ--1--हरदोई के जिलाधिकारी पुलकित खरे अपने सराहनीय कार्यों को लेकर तो हमेशा ही सुर्खियां बटोरते नज़र आते हैं।लेकिन अगर बात उनके मोरल की उनकी सकारात्मक सोच की हो तो वे पूर्व में आक्रोशित प्रदर्शनकारी छात्रों को अपने जीवन के संघर्ष की कहनी सुनाकर व एक अच्छा व्यक्ति कैसे बने इस से प्रेरित करने में भी सफलता प्राप्त कर चुके हैं।आज वे बच्चे अपनी शिक्षा के प्रति बेहद जागरूक हैं और उनके आचरण में भी बदलाव देखने को मिला है।उसी क्रम में आज उन्होंने एक निजी विद्यालय में चल रहे 26वें एनुअल फंक्शन के आयोजन में पहुंच कर परिजनों व बच्चों में भी सकारात्मक प्रेरणा व संदेशों का प्रवाह किया।वहीं उनकी प्रेरणादायक बातों से यहां मौजूद सभी मंत्रमुग्ध भी हो गए।उन्होंने बच्चों को किस प्रकार के आचरण में और कैसे ढाला जाए इस पर जागरूकता का प्रसार किया।वहीं आयोजन में नन्हे बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा से सभी का मन जीत लिया।बच्चों ने सांस्कृतिक व देश भक्ति के गीतों पर नृत्य कर अपनी कला का प्रदर्शन किया।तो योगा करके व सोशल मीडिया के फायदे व नुकसानों पर चर्चा कर परिजनों व अन्य लोगों में जागरूकता का प्रसार किया।

विसुअल

वीओ--2--जिलाधिकारी खरे ने कहा कि बच्चों में कई चीजें हमे अलग से नहीं सीखनी पड़ती तमाम ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें वे हमारे आचरण व रवैये और घर के माहौल से अपने आप सीखते हैं।इसी लिए हमे स्कूल के माहौल के साथ ही घर का माहौल भी सकारात्मक बना कर रखना चाहिए।कहा कि हम झूठ बोलने से बचें व बच्चों के सामने किसी की बुराई न करें और उनमें ईर्ष्यालु प्रवत्ति को न आने दें।कहा कि हम जैसे व्यवहार करते हैं बच्चे भी उसी में ढलने लगते हैं।कहा कि डिग्री व पैसा ही सब कुछ नहीं जब तक आप एक अच्छे इंसान नहीं हैं तब तक सफल नहीं हो सकते और जीवन मे जीत हासिल नहीं कर सकते।वसुनिये उन्हीं की जुबानी।वहीं स्कूल की प्रधानाचार्य ने आयोजन की जानकारी दी।

बाईट--अदिति गौड़--प्रधानाचार्य स्प्रिंग डेल्स स्कूल
बाईट--पुलकित खरे--जिलाधिकारी हरदोई


Conclusion:
Last Updated : Oct 12, 2019, 7:38 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.