हरदोई: डिग्री और पैसा ही सब कुछ नहीं, जब तक आप अच्छे इंसान नहीं बनते तब तक आप जीवन में सफल नहीं हो सकते, तो बच्चों को विद्यालय के साथ ही घर में भी अच्छे माहौल और परिजनों के अच्छे आचरण की जरूरत होती है. तभी वे सकारात्मक सोच के साथ अपने भविष्य को सही दिशा दे सकेंगे.
कुछ ऐसे ही प्रेरणात्मक और सकारात्मक संदेशों से जिलाधिकाती खरे ने परिजनों और बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं अन्य अधिकारी भी विचार करने को मजबूर हो गए. एक निजी स्प्रिंग डेल्स विद्यालय में हुए 26वें एनुअल फंक्शन के दौरान जिलाधिकारी ने ये बातें कह कर लोगों को जागरूक किया.
बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोह लिया मन
- शनिवार को डीएम खरे ने एक निजी विद्यालय के 26वें वार्षिकोत्सव में शिरकत की.
- इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद परिजनों और बच्चों में सकारात्मक प्रेरणा का प्रवाह किया.
- डीएम खरे ने बताया कि बच्चों को कैसे किस प्रकार के आचरण में ढाला जा सकता है.
- कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया.
- बच्चों ने योगा और सोशल मीडिया के फायदे व नुकसानों के बारे में लोगों को बताया.
बच्चों में कई चीजें हमें अलग से नहीं सीखनी पड़ती, तमाम ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें वे परिजनों के आचरण और घर के माहौल से अपने आप सीखते हैं. इसीलिए हमें स्कूल के माहौल के साथ ही घर का माहौल भी सकारात्मक बना कर रखना चाहिए. हम झूठ बोलने से बचें, बच्चों के सामने किसी की बुराई न करें और उनमें ईर्ष्यालु प्रवत्ति को न आने दें. हम जैसे व्यवहार करते हैं बच्चे भी उसी में ढलने लगते हैं. डिग्री व पैसा ही सब कुछ नहीं जब तक आप एक अच्छे इंसान नहीं हैं तब तक सफल नहीं हो सकते और जीवन मे जीत हासिल नहीं कर सकते.
- पुलकित खरे, जिलाधिकारी
इसे भी पढ़ें- विश्व में हर चौथा इंसान है मानसिक रोग से ग्रसित