हरदोई: जिलाधिकारी पुलकित खरे ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने जिले में बिजली की डामाडोल व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों, कस्बों और शहरी इलाकों में भवनों और विद्यालयों के ऊपर से गुजरी हुई हाई टेंशन लाइनों को व्यवस्थित किया जाए. जिससे कि इनके कारण होने वाली घटनाओं पर अंकुश लग सके.
क्या है मामला-
- कई कस्बों, गांव में स्कूल व अन्य सार्वजनिक स्थानों के ऊपर से विद्युत की हाईटेंशन लाइन निकली है.
- हाईटेंशन लाइन से हमेशा किसी अनहोनी का खतरा बना रहता है.
- समस्या को ध्यान में रखते हुए ये बैठक की गई.
- अन्य जिलों में हाईटेंशन लाइन के कारण असमायिक दुर्घटनाओं में जन हानियां हुई हैं.
- बारिश के मौसम के कारण जमीन व भवन गीले होने से करंट उतरने की सम्भावना प्रबल रहती है.
बारिश के समय को देखते हुए या जो भयंकर रुप से हाईटेंशन लाइन निकल रही है और कुछ ट्रांसफार्मर जो असुरक्षित रुप से स्कूलों के सामने, आबादी वाले क्षेत्रों में रखे गये हैं उनको हटाने को लेकर यह बैठक की गई है. जिसमें बिजली विभाग के सभी अधिकारियों, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द असुरक्षित ट्रांसफार्मरों को कवर किया जाये.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी