हरदोई: जिले में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने गल्ला मंडी सांडी और माधौगंज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को कई खामियां मिली, जिस पर डीएम ने एसडीए और मंडी सचिव को जमकर फटकार लगाई और कमियों को दूर कराने के निर्देश दिए. सांडी में संचालित सात सरकारी धान क्रय केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान धान क्रय व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. वहीं धान की उठान धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि दिन में खरीदे गए धान का उठान रात्रि में संबंधित राइस मिलर्स को हर-हाल में कराए, ताकि दूसरे दिन धान खरीद के लिए फड़ खाली रहे.
मंडी गेट से धान क्रय केंद्र तक लगेंगे दिशा सूचक बोर्ड
सांडी में जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बिक्री के लिए धान लाने वाले किसानों से बात की. डीएम ने कहा कि सरकारी धान क्रय केन्द्र पर किसी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल संबंधित तहसील के कन्ट्रोल रूम नम्बर पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कराएं. सरकारी धान क्रय केन्द्र मंडी के काफी अन्दर होने पर जिलाधिकारी ने मंडी सचिव अमित चौरसिया को निर्देश दिए कि मंडी गेट से धान क्रय केन्द्रों पर आसानी से किसान पहुंचे सके, इसके लिए जगह-जगह पर दिशा सूचक बोर्ड लगवाएं.
डीएम ने लगाई मंडी सचिव और एसडीएम को फटकार
माधौगंज में मंडी के निरीक्षण में आढतियों द्वारा मंडी सड़क पर लगाए गए धान के बोरे रखकर जाम लगाने और अव्यवस्था को देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की. डीएम ने उप जिलाधिकारी बिलग्राम कपिल देव और मंडी सचिव एके सक्सेना को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि आढतियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को पूरी तरह से हटवायें और एक बार हिदायत देने के बाद भी मंडी की सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले आढतियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस निरस्त करें.
अव्यवस्था पर केंद्र प्रभारियों को मिली चेतावनी
जिलाधिकारी ने यहां संचालित तीन सरकारी धान क्रय केन्द्रों के धान खरीद की समीक्षा की और अव्यवस्था पर केन्द्र प्रभारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न होने दें और छोटे किसानों को धान खरीद में प्राथमिता दें.
ऑनलाइन सत्यापन कराने वाले किसानों का ही खरीदा जाएगा धान
धान क्रय केंद्र के निरीक्षण में डीएम ने केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि जिन किसानों ने धान क्रय के लिए ऑनलाइन सत्यापन करा लिया है उन्हीं का धान क्रय करें और अपने साथ भाई और रिश्तेदार से अधिक धान लाने वाले किसानो से धान न खरीदें. उन्होने उपस्थित किसानों से बात करते हुए कहा कि धान खरीद में शासन और केन्द्र प्रभारियों का सहयोग करें और टोकन प्राप्त कर बताई गई तिथि पर अपने धान की तौल करायें ताकि व्यवस्था बनी रहें.