ETV Bharat / state

पटाखा दुकानदारों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर, चलाया गया चेकिंग अभियान - पटाखा दुकानदारों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दिवाली पर्व पर लगाई गई पटाखों की दुकानों पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने चेकिंग अभियान चलाया. साथ ही देशी पटाखे दुकानों पर बिकते देख दुकानदारों की फटकार भी लगाई गई.

पटाखे की दुकानदान.
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 11:08 PM IST

हरदोई: जिले के सीएसन डिग्री कॉलेज में इस वर्ष भी हर बार की भांति दिवाली के पर्व पर सैकड़ों पटाखों की दुकानें लगाई गईं हैं. यहां जनपदवासीयों ने एक दिन पहले से ही पटाखों की खरीद करना शुरू कर दिया है. इस बार जिला प्रशासन और पुलिस अमला भी इन दुकानदारों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं, जिससे कि ये किसी भी नियम का उल्लंघन न कर सकें. उसी क्रम में आज सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार और सीओ सिटी विजय सिंह राणा ने यहां का निरीक्षण किया और चेकिंग अभियान चलाया.

पटाखा दुकानदारों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर.

सिटी मजिस्ट्रेट ने चलाया चेकिंग अभियान
चेकिंग अभियान में सभी दुकानदारों के लाइसेंस जांचे गए. साथ ही लोकल और देशी पटाखे दुकानों पर बिकते देख उनकी फटकार भी लगाई गई. दरअसल, ऐसे पटाखे जो किसी कंपनी के नहीं हैं और खुले हुए हैं. जैसे सिंघाड़े, मेहताब और मिट्टी के अनार आदि पर इस बार रोक लगा दी गयी है, क्योंकि इन्हीं के कारण अधिकांश हादसे होते रहते हैं.

इसे भी पढ़ें:- दीपावली पर कम फोड़ें पटाखे, नहीं तो हो जाएंगे सांस के मरीज

दिवाली पर लगने वाली पटाखों की दुकानों पर इस बार प्रशासन की कड़ी नजर है. इसी को लेकर चेकिंग के दौरान दुकानदारों को दिए गए लाइसेंस में मौजूद निर्देशों को उन्हीं से पढ़वाया और पालन न किये जाने पर उनकी जम कर फटकार लगाई. वहीं तत्काल इस तरह के पटाखों को हटाए जाने का आदेश जारी किया जो नॉन ब्रांडेड हैं और जिनकी बिक्री पर रोक लगाई गई है.
-गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

हरदोई: जिले के सीएसन डिग्री कॉलेज में इस वर्ष भी हर बार की भांति दिवाली के पर्व पर सैकड़ों पटाखों की दुकानें लगाई गईं हैं. यहां जनपदवासीयों ने एक दिन पहले से ही पटाखों की खरीद करना शुरू कर दिया है. इस बार जिला प्रशासन और पुलिस अमला भी इन दुकानदारों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं, जिससे कि ये किसी भी नियम का उल्लंघन न कर सकें. उसी क्रम में आज सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार और सीओ सिटी विजय सिंह राणा ने यहां का निरीक्षण किया और चेकिंग अभियान चलाया.

पटाखा दुकानदारों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर.

सिटी मजिस्ट्रेट ने चलाया चेकिंग अभियान
चेकिंग अभियान में सभी दुकानदारों के लाइसेंस जांचे गए. साथ ही लोकल और देशी पटाखे दुकानों पर बिकते देख उनकी फटकार भी लगाई गई. दरअसल, ऐसे पटाखे जो किसी कंपनी के नहीं हैं और खुले हुए हैं. जैसे सिंघाड़े, मेहताब और मिट्टी के अनार आदि पर इस बार रोक लगा दी गयी है, क्योंकि इन्हीं के कारण अधिकांश हादसे होते रहते हैं.

इसे भी पढ़ें:- दीपावली पर कम फोड़ें पटाखे, नहीं तो हो जाएंगे सांस के मरीज

दिवाली पर लगने वाली पटाखों की दुकानों पर इस बार प्रशासन की कड़ी नजर है. इसी को लेकर चेकिंग के दौरान दुकानदारों को दिए गए लाइसेंस में मौजूद निर्देशों को उन्हीं से पढ़वाया और पालन न किये जाने पर उनकी जम कर फटकार लगाई. वहीं तत्काल इस तरह के पटाखों को हटाए जाने का आदेश जारी किया जो नॉन ब्रांडेड हैं और जिनकी बिक्री पर रोक लगाई गई है.
-गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर--हरदोई जिले में भी इस वर्ष दीवाली के पर्व पर पटाखों की सैकड़ों दुकानें गुलज़ार होती नजर आ रही हैं।यहां के सीएसन डिग्री कॉलेज के ग्राउंड में हमेशा से इन दुकानों को लगवाया जाता है।इस बार भी करीब 5 सौ दुकान यहां लगी हैं।लेकिन जिला प्रशासन व पुलिस अमले की इधर निगाहें 24 सों घंटे टिकी हुई हैं और समय समय पर बड़े अफसरानों द्वारा चेकिंग भी की जा रही है।इस बार नॉन ब्रांडेड पटाखों की बिक्री पर सख्त रवैया अपनाते हुए रोक लगाई गई है जिसे लाइसेंस पर दिए गए बिंदुओं में दर्शाया भी गया है और चेतावनी भी लिखित रूप से दी गयी है।इसके बावजूद भी यहां अधिकांश दुकानदार ऐसे पटाखे बेचते नज़र आरहे हैं।इसी को लेकर आज सिटी मजिस्ट्रेट ने जम कर सभही की फटकार लगाई और निर्देशों का पालन न किये जाने की दशा में लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले की लखनऊ रोड स्थित सीएसन डिग्री कॉलेज में इस वर्ष भी हर बार की भांति दीवाली के पर्व पर सैकड़ों पटाखों की दुकान लगाई गई हैं।जहां जनपदवासीयों ने आकर एक दिन पहले से ही पटाखों की खरीब करना शुरू कर दिया है।तो इस बार जिला प्रशासन व पुलिस अमला भी इन दुकानदारों पर कड़ी नजर रखे हुए है।जिससे कि ये किसी भी नियम का उल्लंघन न कर सकें और सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पुख्ता रखें।उसी क्रम में आज सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार व सीओ सिटी विजय सिंह राणा ने यहां का निरीक्षण किया और चेकिंग अभियान चलाया।जिसमें सभी दुकानदारों के लाइसेंस जांचे गए।साथ ही लोकल व देशी पटाखे दुकानों पर बिकते देख उनकी फटकार भी लगाई गई।दरअसल ऐसे पटाखे जो किसी कंपनी के नहीं हैं और खुले हुए हैं।जैसे सिंघाड़े, मेहताब व मिट्टी के अनार आदि पर इस बार रोक लगा दी गयी है।क्योंकि इन्हीं के कारण अधिकांश हादसे होते रहते हैं।

वीओ--2--सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि दीवाली पर लगने वाली पटाखों की दुकानों पर इस बार प्रशासन की कड़ी नजर है।इसी को लेकर आज चेकिंग के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकानदारों को दिए गए लाइसेंस में मौजूद निर्देशों को उन्हीं से पढ़वाया और पालन न किये जाने पर उनकी जम कर फटकार लगाई।वहीं तत्काल इस तरह के पटाखों को हटाए जाने का आदेश जारी किया जो नॉन ब्रांडेड हैं और जिनकी बिक्री पर रोक लगाई गई है।वहीं भविष्य में ऐसे पटाखे बेचे जाने पर लाइसेंस निरस्त की कार्यवाही किये जाने की निर्दर्श भी दिये।वहीं सुरक्षा की दृष्टि से यहां एक फेयर ब्रिगेड की गाड़ी भी हर वक़्त खड़ी कराए जाने की बात कही।साथ ही दुकानों के आगे बालू व पानी रखने के निर्देश भी पटाखा दुकानदारों को दिए गए।

विसुअल
बाईट--गजेंद्र कुमार--सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.