हरदोई: बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही नकल विहीन परीक्षाएं सम्पन्न कराने के लिए अपनी कमर कस ली है. समय-समय पर बैठकों के माध्यम से जिम्मेदारों को चेतावनी भी दी जा रही है कि किसी भी प्रकार की नकारात्मक गतिविधि में संलिप्तता पाए जाने पर सीधे एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी. इसी क्रम में जिले के प्रेक्षा ग्रह में 119 केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों और सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की एक संयुक्त बैठक जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कराई गई.
लापरवाही बरतने पर एफआईआर की कार्रवाई
उन्होंने एक छात्र के कान में वायरलेस स्पीकर लगाकर नकल किए जाने का प्रकरण उदाहरण भी दिया. इसमें वो स्पीकर उस छात्र के कान में इस कदर फंस गया था कि उसे ऑपरेट करके निकलना पड़ा था. उन्होंने नकल का सहारा न लेकर निष्पक्षता के साथ परीक्षाएं देने की अपील की है. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सीधे एफआईआर की कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है.
100 मीटर के दायरे में व्यक्ति विशेष की मौजूदगी पर प्रतिबंध
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इस बैठक की विधिवत जानकारी से अवगत कराते हुए बताया कि इस बार जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों की संख्या गठित की गई है. केंद्र व्यवस्थापकों और जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी हर हाल में नकल विहीन और शुचितापूर्ण परीक्षाएं सम्पन्न कराए जाने की तैयारियां की गई हैं. किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी. इसके साथ परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी व्यक्ति विशेष की मौजूदगी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें- कल से दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर रहेंगे सीएम योगी, 5.5 अरब की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास