हरदोई: जिले में सोमवार को मक्के के खेत में एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है. खाकी की पैंट होने से शव किसी होमगार्ड या पीआरडी के जवान के होने की आशंका जताई गयी है. शव मिलने की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है. पुलिस के मुताबिक, सभी थानों को सूचित कर दिया गया है, कि कितने लोग गुमशुदा हैं. इसकी जांच कराई जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.
- मक्के के खेत में मिला अज्ञात युवक का शव
- होमगार्ड या पीआरडी के जवान के होने की आशंका
जिले के सुरसा थाना क्षेत्र के फरीदापुर गांव में मक्के के खेत में एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि खेत के बटाईदार रामशंकर जब अपने खेत पर गए तो उसे शव पड़ा नजर आया, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी होते ही मौके पर थाना प्रभारी, सीओ सिटी और एसपी अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही उसके शिनाख्त की कोशिश में जुटी हुई है.
थाना सुरसा के फरीदापुर गांव के बाहर खेत में एक शव पड़ा मिला है.उसकी पैंट खाकी है, देखने में वह होमगार्ड या पीआरडी का जवान लग रहा है. शव 6 से 7 दिन पुराना लग रहा है. आसपास के थानों को सूचित कर दिया गया है और उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.
अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक