हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में संदिग्ध परिस्थिति में की युवक की मौत हो गई. शव की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानें पूरा मामला
- मामला हरदोई जिले के थाना सुरसा इलाके का है.
- यहां तुरतीपुर के रहने वाले मोतीलाल गुप्ता का शव हाइवे पर पड़ा मिला.
- मृतक कसरावा गांव में एक मिल में नौकरी करता था.
- रोजाना की तरह युवक काम पर निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा.
- परिजनों ने युवक की देर रात खोजबीन की लेकिन युवक का पता नहीं चल सका.
- मंगलवार को युवक का शव हाइवे के कुछ दूरी पर पड़ा मिला.
- परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.
- पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
मोतीलाल गुप्ता नाम के युवक जो एक मिल में नौकरी करते थे उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला है. उनके परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. मामले की जांच की जा रही है.
अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक