हरदोई: जिले के थाना अरवल इलाके में जमीनी विवाद के कारण दबंगों ने किसान पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल किसान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में किसान की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
परिजनों ने दी जानकारी
- थाना अरवल इलाके के गांव धनिया मऊ निवासी विवेक कुमार दीक्षित खेतिहर हैं.
- जमीन को लेकर विवेक और महेश नारायण दीक्षित, विनीत दीक्षित से विवाद चल रहा है.
- शनिवार को विवेक कुमार दीक्षित अपने घर के पास छप्पर डाल रहे थे.
- महेश और विनीत ने अपने साथियों के साथ विवेक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया.
- हमले में विवेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.
- घायल विवेक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- डॉक्टरों ने हालत बिगड़ती देख विवेक को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
- विवेक के परिजनों के मुताबिक दबंग जमीनी विवाद का जबरदस्ती समझौता कराना चाहते थे.
- उन्होंने बताया कि हम समझौते के लिए राजी नहीं हुए इसीलिए हमला किया गया.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी का बयान अक्षम्य: सुधांशु त्रिवेदी