हरदोईः कछौना थाना इलाके में किसी ट्रेन से एक व्यक्ति यहां पहुंचा था. बताया जाता है कि स्टेशन पर उतरने के बाद यह कस्बे के एक मोहल्ले में पहुंच गया. जहां पर भीड़ के लोगों ने इसे बच्चा चोर बताते हुए घेर लिया. कुछ लोग इसकी पिटाई करने पर आमादा थे. तो कुछ लोग इससे पूछताछ करने में जुटे हुए थे. इसी बीच घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर भीड़ के हाथों से शख्स को लोगों से बचा लिया.
पुलिस ने दिखाई तत्परता-
- मामला जिले के कछौना थाना इलाके का है.
- जहां एक व्यक्ति को लोगों ने बच्चा चोर समझ घेर लिया.
- भीड़ में से कुछ लोग उसे पीटने पर उतारू हो गए थे.
- वहीं किसी ने समझदारी दिखाते हुए पुलिस को फोन कर दिया.
- मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शख्स को भीड़ से पिटने से बचा लिया.
- पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लोग कानून को अपने हाथ में न लें.
पढ़ें- ट्रॉमा सेंटर में न्यूरोलॉजी की इमरजेंसी फुल, मरीजों की लंबी वेटिंग
अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति ट्रेन से उतर कर किसी तरह कस्बे में पहुंच गया था. जहां लोगों ने उसे बच्चा चोर बताते हुए घेर लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया. इस बारे में मालूमात की जा रही है कि वह यहां कैसे आया और कहां का रहने वाला है. साथ ही ऐसे लोग जो इस तरह की झूठी अफवाह फैलाते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक