हरदोई : शहर कोतवाली इलाके में बस स्टैंड के पास के पास एक कार बेकाबू हो गई. इसके बाद उसने एक के बाद एक करके नौ लोगों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है.
तेजी से कार को दौड़ाता रहा चालक : जिले के कोतवाली इलाके में बस स्टैंड के पास सोमवार की दोपहर में एक कार अचानक बेकाबू हो गई. कार ने पैदल जा रहे अनंतराम पुत्र अनंतू को टक्कर मार दी. हादसे के बावजूद चालक ने कार नहीं रोकी. इसके बाद उसने सिनेमा चौराहा पर राजीव त्रिपाठी, किरनलता पत्नी पचईलाल, कुश पुत्र अवधेश, पवन मिश्रा पुत्र हरिकृष्ण मिश्रा को भी टक्कर मारी. इसके बाद कार तेजी से आगे निकल गई. कुछ दूर जाने के बाद कार ने नानकगंज झाला के पास खुशबू पुत्री विजय कुमार को टक्कर मार दी. कार ने कुल नौ लोगों को टक्कर मार दी.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस : हादसे के बाद लोग जुट गए. पुलिस को भी जानकारी दी गई. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश कर रही है. ईएमओ कमर हैदर ने बताया कि एक कार से घायल करीब 9 लोग मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लाए गए हैं. एक बुजुर्ग की हालत गंभीर है. अन्य की हालत स्थिर है.
यह भी पढ़ें : हरदोई में दो बहनों ने भाई और उसकी प्रेमिका को सरे बाजार पीटा
हरदोई के मदरसों में साढ़े 3 करोड़ का घोटाला, 10 हजार से ज्यादा बच्चों को नहीं मिला ब्यौरा