हरदोई: प्रदेश में हजारों करोड़ की ठगी करके फरार हुए शाइन सिटी के मालिक राशिद नसीम और उसके साथियों के खिलाफ लगातार ईडी की कार्रवाई जारी है. हरदोई में भी राशिद नसीम की करीबी बताई जाने वाली एक महिला के घर में शुक्रवार को ईडी ने छापेमारी की. ईडी की टीम ने कोतवाली देहात इलाके के धियर महोलिया अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कटैया की प्रधानाचार्य शशिबाला सिंह के आवास पर छापेमारी की. टीम ने शशिबाला और उसके घर के सदस्यों से कई घंटे तक पूछताछ की. घर का कोना-कोना खंगाला. इस दौरान कई अहम दस्तावेज मिलने के बाद शशिबाला को गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार को आरोपी शिक्षिका को मेडिकल कराकर ईडी अपने साथ लखनऊ ले गई.
शाइन सिटी घोटाले के मास्टरमाइंड भगोड़े राशिद नसीम की करीबी महिला शशिबाला को ईडी ने आज सुबह हरदोई से गिरफ्तार कर लिया. वह राशिद के विदेश भागने के बाद शाइन सिटी का कारोबार संभाल रही थी. शशिबाला के अलावा शाइन सिटी के एजेंटों के सात शहरों के 23 ठिकानों पर जारी ईडी के छापों में 8.60 करोड़ रुपये नकद और बड़ी तादाद में हीरे और सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीमें शुक्रवार से लखनऊ में शाइन सिटी की संपत्तियों की खरीद फरोख्त करने वाले ई-स्टोन बिल्डर के ठिकानों को खंगाल रही हैं. जहां तमाम संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इसके अलावा दिल्ली में वर्धमान बिल्डर और भगवती डायमंड्स के आठ ठिकानों पर छापे की कार्रवाई जारी है. ईडी के अधिकारियों ने आजमगढ़ के लालगंज निवासी उद्धव सिंह सोनू के ठिकानों से नकदी, जेवरात और अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं. वह वाराणसी और आसपास के इलाकों में शाइन सिटी का काम संभालता है और सीधे राशिद नसीम के संपर्क में है.
ईडी ने उसके मुंबई स्थित आवास पर भी छापा मारा है, जहां कंपनी से जुड़े दस्तावेज मिले है. जिन एजेंटों के ठिकानों पर छापा गया है, वे सभी राशिद नसीम की संपत्तियों और पैसों का प्रबंधन करते हैं और हवाला के जरिए राशिद को पैसा भेजते हैं. बता दें कि ईडी ने शुक्रवार को लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, आजमगढ़, प्रयागराज और हरदोई में शाइन सिटी कंपनी के एजेंटों के 23 ठिकानों पर छापा मारा था. ईडी के अधिकारियों ने शाइन सिटी की जब्त संपत्तियों को धोखाधड़ी कर आम लोगों को बेचने की शिकायतें मिलने के बाद कंपनी से जुड़े एजेंटों और रीयल एस्टेट करोबारियों पर शिकंजा कसा है. ईडी की टीमें लखनऊ और दिल्ली में 8-8, वाराणसी व प्रयागराज में 2-2, आजमगढ़, हरदोई व मुंबई के 1-1 ठिकाने को खंगाल रही हैं. लखनऊ में गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार और आशियाना में ई-स्टोन बिल्डर के ठिकानों को खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Shine City Scam: शाइन सिटी घोटाला मामले में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन के दरोगा की अग्रिम जमानत खारिज
यह भी पढ़ें: 66 हजार करोड़ का शाइन सिटी घोटाला, जांच की प्रगति से हाईकोर्ट असंतुष्ट