हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में सोमवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पति ने अपनी पत्नी औरा साली को मामूली विवाद में गोली मार दी. गोली लगने से साली की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, पाली थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी नसीरुद्दीन की शादी गांव की ही यास्मीन बानो से हुई थी. नसीरुद्दीन का पत्नी से लगभग एक वर्ष से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद की वजह से यास्मीन बानो अपने पिता के घर में रह रही थी. वहीं, यास्मीन बानो की बहन शहर बानो की भी शादी गांव में हुई थी. सोमवार की सुबह दोनों बहन गांव के बाग में आम तोड़ने गईं थी. इसी दौरान अचानक नसीरुद्दीन आम के बगीचे में पहुंच गया. जब तक दोनों कुछ समझ पाती तब तक नसीरुद्दीन ने दोनों को गोली मार दी. गोली लगने से शहर बानो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पाली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पति ने अपनी पत्नी और साली को गोली मार दी. इसमें साली की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि उसकी पत्नी का हरदोई जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. एसपी ने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.