हरदोई: टड़ियावां इलाके में दो पक्षों में सोमवार देर रात विवाद हो गया. इसके बाद कुछ लोगों ने मामले में सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि टड़ियावां थाना क्षेत्र के गोपामऊ कस्बे में दो पक्षों के बीच देर रात विवाद हो गया. इसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके बाद एक पक्ष ने मामले को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया. समुदाय विशेष के लोगों पर मंदिर की मूर्तियां तोड़ने का आरोप लगाया. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. सुबह फिर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष को पीट दिया. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मामले को शांत कराया. गोपामऊ कस्बे में स्थिति कुछ हद तक सामान्य बनी हुई है. फिर भी पुलिस अधिकारियों ने 4 थानों की फोर्स, पीएसी और 50 आरक्षी तैनात किए हैं.
एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि गोपामऊ कस्बे में शाम को दो पक्षों के बीच विवाद होने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई. पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में अन्य कार्रवाई में जुटी है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4 एसएचओ, पीएसी और 50 आरक्षी तैनात किए गए हैं. अगर अन्य अतिरिक्त फोर्स की जरूरत होगी, वह भी तैनात की जाएगी. मूर्ति खंडित करने को लेकर जो आरोप है, उसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Watch: कानपुर में दबंग ने होमगार्ड से की अभद्रता और मारपीट, वीडियो वायरल