हरदोई: जनपद की लखनऊ चुंगी पर एक गाय 10 फीट गहरे नाले में गिर गई. इस दौरान स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ी. सूचना मिलते ही गो सेवक और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. गो सेवकों और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने लगभग आधे घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद गाय को बाहर निकाला.
- घटना जिले की लखनऊ चुंगी की है. यहां एक गाय अचानक 10 फीट गहरे नाले में गिर गई.
- पहले तो गाय ने नाले से बाहर निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन वह बाहर नहीं निकल सकी.
- फिर नाले में गाय गिरी होने की सूचना पाकर कुछ गो सेवक भी मौके पर पहुंचे.
- गो सेवकों ने गाय को बाहर निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन नाले में पानी होने और नाला गहरा होने के कारण वह निकाल नहीं सके.
- इसके बाद मामले की सूचना फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी गई.
- आनन-फानन मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने गो सेवकों की मदद से गाय को बाहर निकाला.
कुछ देर पहले गाय के नाले में गिरे होने की सूचना मिली थी. डेढ़ घंटा पहले गाय नाले में गिरी थी, जिसके बाद हम लोग पहुंचे और गो सेवकों की मदद से गाय को बाहर निकाला. नाले में पानी होने की वजह से गाय कांप रही थी. उसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. अब आग जलाकर उसे गर्म किया जा रहा है.
-अंगद राव,फायरमैन