हरदोई: जिले में कोरोना वायरस से ग्रसित पहला संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर हरदोई में मेरठ, गाजियाबाद और दादरी की जमात में शामिल हुए 15 जमाती और एक जमाती के परिवार के छह सदस्यों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. इन सभी 21 लोगों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए थे. इनमें पिहानी कस्बे के रहने वाले दादरी जमात से लौटे एक युवक का सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
हरदोई में मिला कोरोना का पहला संक्रमित मरीज
हरदोई जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज मिला है. मोहम्मद उमर नाम का यह संक्रमित मरीज दादरी में हुई जमात में शामिल हुआ था, जहां निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले कुछ जमाती भी शामिल हुए थे. विगत 28 मार्च को मोहम्मद उमर दादरी जमात में शामिल होकर अपने घर कस्बा पिहानी के लोहानी मोहल्ले में वापस लौटा था. शासन से इनपुट मिलने के बाद जिले में पुलिस और प्रशासन ने पिहानी कस्बे के रहने वाले 15 जमाती और एक जमाती के परिवार के 6 सदस्यों को आइसोलेशन वार्ड में रखा था. साथ ही कुछ लोगों को क्वारंटाइन किया गया था.
संक्रमित मरीज को देखते हुए कस्बे को किया गया सैनिटाइज
सभी 21 लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिए लखनऊ केजीएमयू भेजे गए थे, जिनमें दादरी से लौटे मोहम्मद उमर का ब्लड सैंपल पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद हरदोई में जिला प्रशासन ने पिहानी कस्बे में संक्रमित मरीज को देखते हुए कस्बे को सैनिटाइज किया. साथ ही संक्रमित मरीज के परिवार वालों को क्वारंटाइन कराने के निर्देश दिए हैं.
जनपद में जमात से लौटे और एक जमाती के परिवार के छह सदस्यों के कुल 21लोगों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए थे. इनमें से दादरी जमात से वापस लौटे मोहम्मद उमर का ब्लड सैंपल करोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके चलते कस्बे को सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए गए हैं.
-संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी