हरदोई: जिले में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. युवक दिल्ली में कैब चलाने का काम करता है. युवक सर्दी-जुकाम की शिकायत होने पर जिला अस्पताल में उपचार कराने गया था. स्वास्थ्य महकमे ने उसे कोरोना वायरस का संदिग्ध मानते हुए उसकी स्क्रीनिंग शुरू कर दी है. युवक की जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजा गया है. फिलहाल संदिग्ध युवक को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
हरदोई जिले के एक गांव का रहने वाला युवक दिल्ली में रहकर कैब चलाता था. दो दिन पहले ही वह अपने गांव वापस लौटा था. इस दौरान युवक सर्दी-जुखाम की शिकायत होने पर जिला अस्पताल में उपचार कराने गया था. चिकित्सकों ने सुरक्षा की दृष्टि से उसे कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मानते हुए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है. युवक की जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजा गया है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमा अग्रिम कार्रवाई करेगा.
दिल्ली से आया एक संदिग्ध मरीज उपचार के लिए अस्पताल आया हुआ था. युवक की स्क्रीनिंग कराई जा रही है. युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराकर उसकी निगरानी रखी जा रही है और लगातार उसकी स्क्रीनिंग की जा रही है.
-डॉ. पंकज मिश्रा, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, जिला अस्पताल