हरदोई: कोरोना वायरस को लेकर शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता देखने को मिल रही है. ऐसा ही एक मामला हरदोई जिले में सामने आया है, जहां दिल्ली से लौटे एक युवक में खांसी बुखार और दर्द के लक्षण देखे गए. गांव के सक्षम त्रिवेदी ने उसे इधर-उधर बाहर न बैठने के साथ कहा कि वो अपनी जांच कराने के लिए अस्पताल जाए. तो दिल्ली से लौटे युवक के परिवार ने विरोध किया.
इस पर युवक ने पुलिस में सूचना दी तो दिल्ली से आए युवक के परिवार वालों ने गांव के सक्षम त्रिवेदी के साथ मारपीट की. 31 मार्च को हंगामे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
लोनार थाना क्षेत्र में एक युवक दिल्ली से आया हुआ था. उसकी जांच कराने को लेकर विवाद और मारपीट का वीडियो सामने आया है. इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
-राकेश वशिष्ठ, सीओ हरपालपुर