ETV Bharat / state

हरदोई में डीजल मूल्य में वृद्धि को लेकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन - कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गुरुवार को डीजल के बढ़ते मूल्यों के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जिला कांग्रेस दफ्तर के बाहर तांगे पर बाइक रखकर प्रदर्शन किया.

etv bharat
कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 6:15 PM IST

हरदोईः पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुए इजाफे के बाद आज केंद्र की मोदी सरकार की घेराबंदी करते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी और पूरे कांग्रेस पार्टी कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. केंद्र सरकार पर हमलावर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी, जिसके बाद पुलिस बल के साथ हल्की कहासुनी के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता दफ्तर के बाहर ही धरने पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे. दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करना चाहते थे.

अधिकारियों को दिया ज्ञापन
कांग्रेस कार्यकर्ता बुग्गी और तांगे पर बाइक लादकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करने पर आमादा थे, लेकिन प्रदर्शन के मद्देनजर कांग्रेस दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता बुग्गी और तांगे पर बाइक रखकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सड़कों पर आए. पुलिस ने प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी. जिसके बाद पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हल्की तकरार हुई. तकरार के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता चौराहे पर ही धरने पर बैठ गए. बाद में मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ज्ञापन लेकर प्रदर्शन को समाप्त करवाया.

आवाज दबाने का आरोप
इस बारे में कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि लगातार डीजल और पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि हो रही है, जिसको लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जोरदार प्रदर्शन किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उनकी आवाज को दबाने का प्रयत्न कर रही है. जिसके चलते भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. आज उन लोगों ने बुग्गी और तांगे पर बाइक रखकर प्रदर्शन किया है, लेकिन पुलिस के दम पर सरकार उनकी आवाज को दबाना चाहती है.

बता दें कि आजादी के बाद से पहली बार ऐसा हुआ है कि डीजल का दाम पेट्रोल से भी आगे निकल गया, जिसके बाद कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ता लगातार प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान बाइक को तांगे पर लादकर प्रदर्शन किया जा रहा है.

हरदोईः पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुए इजाफे के बाद आज केंद्र की मोदी सरकार की घेराबंदी करते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी और पूरे कांग्रेस पार्टी कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. केंद्र सरकार पर हमलावर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी, जिसके बाद पुलिस बल के साथ हल्की कहासुनी के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता दफ्तर के बाहर ही धरने पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे. दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करना चाहते थे.

अधिकारियों को दिया ज्ञापन
कांग्रेस कार्यकर्ता बुग्गी और तांगे पर बाइक लादकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करने पर आमादा थे, लेकिन प्रदर्शन के मद्देनजर कांग्रेस दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता बुग्गी और तांगे पर बाइक रखकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सड़कों पर आए. पुलिस ने प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी. जिसके बाद पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हल्की तकरार हुई. तकरार के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता चौराहे पर ही धरने पर बैठ गए. बाद में मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ज्ञापन लेकर प्रदर्शन को समाप्त करवाया.

आवाज दबाने का आरोप
इस बारे में कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि लगातार डीजल और पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि हो रही है, जिसको लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जोरदार प्रदर्शन किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उनकी आवाज को दबाने का प्रयत्न कर रही है. जिसके चलते भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. आज उन लोगों ने बुग्गी और तांगे पर बाइक रखकर प्रदर्शन किया है, लेकिन पुलिस के दम पर सरकार उनकी आवाज को दबाना चाहती है.

बता दें कि आजादी के बाद से पहली बार ऐसा हुआ है कि डीजल का दाम पेट्रोल से भी आगे निकल गया, जिसके बाद कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ता लगातार प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान बाइक को तांगे पर लादकर प्रदर्शन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.