ETV Bharat / state

हरदोईः DM की जनता से अपील, चोरी-छुपे आकर रह रहे लोगों की दें सूचना

यूपी के हरदोई जिले में प्रशासन ने चोरी-छुपे आ रहे लोगों पर नजर रखने के लिए निगरानी समिति बनाई है. साथ ही डीएम ने आम लोगों से भी अपील की है कि बाहर से आकर चोरी-छुपे रह रहे लोगों की जानकारी निगरानी समिति को दें. जिससे प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जा सके.

हरदोई ताजा समाचार
निगरानी समिति में जनपदिवासियो को देना होगा अहम योगदान तभी बचाव संभव, आप भी जानें
author img

By

Published : May 14, 2020, 7:46 PM IST

हरदोई: जिले में कोरोना संदिग्ध मिले चार प्रवासी मजदूरों से जनपद में भय का माहौल व्याप्त है. डीएम ने भी जिले में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम और पुख्ता कर लिए हैं. ऐसे प्रवासियों पर नजर बनाए रखने के लिए निगरानी समितियों का गठन किया है. बता दें कि लगातार बाहर से आ रहे कामगारों की जानकारी मुहैया कराने के लिए इन समितियों को बनाया गया है.

जिलाधिकारी ने अपील की है कि किसी भी गांव या कस्बे आदि में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी देना जिले के हर नागरिक की जिम्मेदारी है. जिससे कि कोरोना से बचाव संभव हो सके. उन्होंने कहा कि अधिकारियों व सरकारी कर्मचारियों के साथ ही जिले का हर एक व्यक्ति इन गठित की गई निगरानी समितियों का हिस्सा है.


प्रवासी मजदूरोंं के आने का सिलसिला जारी
बता दें कि जिले में भी लगातार गैर राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला बरकरार है. ट्रेनों व बसों के माध्यम से इन गरीब कामगारों को घर पहुंचाया जा रहा है. साथ ही सभी की जांच भी स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा की जा रही है. वहीं संदिग्ध मिलने पर व्यक्ति की सैम्पलिंग करवा कर उन्हें क्वारन्टाइन भी किया जा रहा है. साथ ही कुछ ऐसे मजदूर भी हैं, जो पैदल व अन्य किसी माध्यम से सरकार व शासन की नजरों से बच कर अपने घरों को पहुंच गए हैं और खतरे का सबब बने हुए हैं.

निगरानी समिति की मदद करें लोग
बता दें कि इन लापरवाहियों का ही नतीजा है कि ग्रीन जोन में आने वाले हरदोई में अचानक 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. हालांकि जिला प्रशासन व पुलिस अमले के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने व्यवस्थाओं और सुरक्षा के इंतजामों में इजाफा भी किया है. साथ ही निगरानी समिति के नाम से एक अन्य मुहिम भी इस विषम परिस्थिति को देखते हुए शुरू की गई. बता दें कि इन समितियों का सबसे अहम हिस्सा हरदोई के लोग ही होंगे. जिससे कि बाहर से आये ऐसे लोग जिनका स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हुआ हो. उनकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को हर हाल में उपलब्ध हो सके.

इसे भी पढ़ें: अब UP के सभी जिले कोरोना संक्रमित, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3,786


चोरी-छुपे आ कर रह रहे प्रवासियों की जानकारी दें लोग
डीएम पुलकित खरे ने जानकारी दी कि निगरानी समितियों में प्रशासनिक अधिकारियों, तहसील व ब्लॉक स्तर के जिम्मेदारों व ग्राम प्रधान आदि शामिल होंगे. साथ ही इनका काम ऐसे लोगों को तलाशना होगा, जो चोरी-छिपे व बगैर स्वास्थ्य परीक्षण के ही अपने घरों में रह रहे हैं. वहीं जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से भी अपील की है कि वे इन निगरानी समितियों का हिस्सा बन कोरोना से बचाव में अपना अहम योगदान दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है.

साथ ही कहा कि ऐसे लोग जो बाहर से आकर कुछ लोगों के संपर्क आये हैं, उनकी जानकारी व्हाट्सएप व फोन के माध्यम से अधिकारियों को उपलब्ध करवाएं. जिससे कि तत्काल ऐसे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सके. साथ ही जिले को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखा जा सके.

हरदोई: जिले में कोरोना संदिग्ध मिले चार प्रवासी मजदूरों से जनपद में भय का माहौल व्याप्त है. डीएम ने भी जिले में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम और पुख्ता कर लिए हैं. ऐसे प्रवासियों पर नजर बनाए रखने के लिए निगरानी समितियों का गठन किया है. बता दें कि लगातार बाहर से आ रहे कामगारों की जानकारी मुहैया कराने के लिए इन समितियों को बनाया गया है.

जिलाधिकारी ने अपील की है कि किसी भी गांव या कस्बे आदि में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी देना जिले के हर नागरिक की जिम्मेदारी है. जिससे कि कोरोना से बचाव संभव हो सके. उन्होंने कहा कि अधिकारियों व सरकारी कर्मचारियों के साथ ही जिले का हर एक व्यक्ति इन गठित की गई निगरानी समितियों का हिस्सा है.


प्रवासी मजदूरोंं के आने का सिलसिला जारी
बता दें कि जिले में भी लगातार गैर राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला बरकरार है. ट्रेनों व बसों के माध्यम से इन गरीब कामगारों को घर पहुंचाया जा रहा है. साथ ही सभी की जांच भी स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा की जा रही है. वहीं संदिग्ध मिलने पर व्यक्ति की सैम्पलिंग करवा कर उन्हें क्वारन्टाइन भी किया जा रहा है. साथ ही कुछ ऐसे मजदूर भी हैं, जो पैदल व अन्य किसी माध्यम से सरकार व शासन की नजरों से बच कर अपने घरों को पहुंच गए हैं और खतरे का सबब बने हुए हैं.

निगरानी समिति की मदद करें लोग
बता दें कि इन लापरवाहियों का ही नतीजा है कि ग्रीन जोन में आने वाले हरदोई में अचानक 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. हालांकि जिला प्रशासन व पुलिस अमले के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने व्यवस्थाओं और सुरक्षा के इंतजामों में इजाफा भी किया है. साथ ही निगरानी समिति के नाम से एक अन्य मुहिम भी इस विषम परिस्थिति को देखते हुए शुरू की गई. बता दें कि इन समितियों का सबसे अहम हिस्सा हरदोई के लोग ही होंगे. जिससे कि बाहर से आये ऐसे लोग जिनका स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हुआ हो. उनकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को हर हाल में उपलब्ध हो सके.

इसे भी पढ़ें: अब UP के सभी जिले कोरोना संक्रमित, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3,786


चोरी-छुपे आ कर रह रहे प्रवासियों की जानकारी दें लोग
डीएम पुलकित खरे ने जानकारी दी कि निगरानी समितियों में प्रशासनिक अधिकारियों, तहसील व ब्लॉक स्तर के जिम्मेदारों व ग्राम प्रधान आदि शामिल होंगे. साथ ही इनका काम ऐसे लोगों को तलाशना होगा, जो चोरी-छिपे व बगैर स्वास्थ्य परीक्षण के ही अपने घरों में रह रहे हैं. वहीं जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से भी अपील की है कि वे इन निगरानी समितियों का हिस्सा बन कोरोना से बचाव में अपना अहम योगदान दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है.

साथ ही कहा कि ऐसे लोग जो बाहर से आकर कुछ लोगों के संपर्क आये हैं, उनकी जानकारी व्हाट्सएप व फोन के माध्यम से अधिकारियों को उपलब्ध करवाएं. जिससे कि तत्काल ऐसे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सके. साथ ही जिले को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.