ETV Bharat / state

हरदोई: डीएम और विधायक ने किया कछुआ तालाब का लोकार्पण - तालाब का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कछुआ तालाब का सौंदर्यीकरण किया गया. डीएम और बीजेपी विधायक ने मिलकर इस कार्य को सम्पन्न किया. बताया जा रहा है कि इस तालाब में 50 सालों से हजारों की संख्या में कछुए हैं.

जिलाधिकारी और विधायक ने किया कछुआ तालाब का उदघाटन.
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 3:03 PM IST

हरदोई: विकास खण्ड बिलग्राम के कछुआ तालाब का सौंदर्यीकरण होने के बाद जिलाधिकारी और विधायक ने लोकार्पण किया. कछुआ तालाब के सौंदर्यीकरण और कायाकल्प करने में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तहसील एवं ब्लाक के उच्चाधिकारियों की तीन माह की मेहनत सफल हो गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही इसके लिए मिनिस्ट्री लेबल से बात कर अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी.

जिलाधिकारी और विधायक ने किया कछुआ तालाब का उद्घाटन.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना को बढ़ावा देने के लिए डीएम ने दिए ये निर्देश

कछुआ तालाब का किया गया लोकार्पण

  • ककरा खेड़ा गांव में स्थित कछुआ तालाब का डीएम और विधायक ने लोकार्पण किया.
  • इस तालाब में 50 साल से स्थित कई प्रजाति के कछुए पाए जाते हैं, जिनकी संख्या हजारों में है.
  • डीएम और बीजेपी विधायक मल्लावा के प्रयास से इस तालाब का सौंदर्यीकरण किया गया है.
  • यहां आने वाले लोग कछुओं की प्रजाति के बारे में जाने और समझ सकें.
  • मिनिस्ट्री लेवल से भी कुछ फंड की डिमांड की जाएगी, जिससे और भी कुछ डवलपमेंट हो सके.
  • लोकार्पण के बाद कछुआ तालाब पर्यटन की दृष्टि से बनकर तैयार हो गया है.
  • कछुओं को संरक्षित करने की दिशा में यह सार्थक प्रयास है, जिसके इस स्थल पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

हरदोई: विकास खण्ड बिलग्राम के कछुआ तालाब का सौंदर्यीकरण होने के बाद जिलाधिकारी और विधायक ने लोकार्पण किया. कछुआ तालाब के सौंदर्यीकरण और कायाकल्प करने में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तहसील एवं ब्लाक के उच्चाधिकारियों की तीन माह की मेहनत सफल हो गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही इसके लिए मिनिस्ट्री लेबल से बात कर अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी.

जिलाधिकारी और विधायक ने किया कछुआ तालाब का उद्घाटन.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना को बढ़ावा देने के लिए डीएम ने दिए ये निर्देश

कछुआ तालाब का किया गया लोकार्पण

  • ककरा खेड़ा गांव में स्थित कछुआ तालाब का डीएम और विधायक ने लोकार्पण किया.
  • इस तालाब में 50 साल से स्थित कई प्रजाति के कछुए पाए जाते हैं, जिनकी संख्या हजारों में है.
  • डीएम और बीजेपी विधायक मल्लावा के प्रयास से इस तालाब का सौंदर्यीकरण किया गया है.
  • यहां आने वाले लोग कछुओं की प्रजाति के बारे में जाने और समझ सकें.
  • मिनिस्ट्री लेवल से भी कुछ फंड की डिमांड की जाएगी, जिससे और भी कुछ डवलपमेंट हो सके.
  • लोकार्पण के बाद कछुआ तालाब पर्यटन की दृष्टि से बनकर तैयार हो गया है.
  • कछुओं को संरक्षित करने की दिशा में यह सार्थक प्रयास है, जिसके इस स्थल पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
Intro:एंकर--हरदोई में वर्षो से उपेक्षा का शिकार रहा विकास खण्ड बिलग्राम के कछुए तालाब का सौंदर्यीकरण होने के बाद जिलाधिकारी व विधायक के द्वारा लोकार्पण किया गया।कछुआ तालाब के सौंदर्यीकरण और कायाकल्प करने में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तहसील एवम ब्लाक के उच्चाधिकारी के तीन माह की मेहनत से सफल हो सका। जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही इस के लिए मिनिस्ट्री लेबल से बात कर अन्य सुविधाये भी करवाई जाएगी।
Body:Vo---- हरदोई जिले के विकासखंड बिलग्राम में ककरा खेड़ा गांव में स्थित कछुआ तालाब का डीएम और विद्यायक ने लोकार्पण किया । 50 साल से स्थित इस तालाब में कई प्रजाति के कछुए पाए जाते है।जिनकी संख्या हजारों में है और ग्रामीणों की देख रेख में आज तक सुरक्षित रहा है।डीएम और बीजेपी विधायक मल्लावा के प्रयास से इस तालाब का चौड़ीकरण एवम सोन्द्रीयकरण किया गया,ताकि आने वाले लोग कछुओं की प्रजाति के बारे में जाने और समझे। डीएम ने बताया कि एक नायब स्थल हरदोई में है मिनिस्ट्री लेवल से भी कुछ फंड की डिमांड की जाएगी जिससे और भी कुछ डवलपमेंट हो सके। ऐसे में अब लोकार्पण के बाद यह कछुआ तालाब पर्यटन की दृष्टि से बनकर तैयार हो गया है और यहां पर कछुओं को संरक्षित करने की दिशा में यह सार्थक प्रयास है जिसके चलते अब इस स्थल पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
बाइट-- आशीष कुमार सिंह आशु विधायक
बाइट-- पुलकित खरे जिलाधिकारी हरदोई
Conclusion:Voc-- इस तालाब में हजारों की संख्या में कछुए मौजूद हैं जिनके पालनहार गांव वाले थे लेकिन इस तालाब का जीर्णोद्धार ना होने के चलते यह दयनीय स्थिति में था लेकिन जिलाधिकारी और विधायक के प्रयास से इसका सुंदरीकरण हुआ है और इसे एक नई पहचान मिली है ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यह कछुआ तालाब पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा और यहां पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.