हरदोईः जिले में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट सीसीटीवी में कैद हो गई. मारपीट का यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए. पुलिस की मानें तो वीडियो देखकर युवकों की शिनाख्त कराई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बिजनौर: छात्र की पिटाई की वीडियो वायरल, शिक्षक गिरफ्तार
मारपीट हुई सीसीटीवी में कैद
- मामला जिले के कोतवाली शहर इलाके के रेलवेगंज का है.
- जहां गैलेक्सी कंप्यूटर सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
- विवाद के चलते दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई.
- इस दौरान मारपीट की तस्वीरें पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
- सीसीटीवी कैमरे में कैद इस वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
- पुलिस का दावा है कि वीडियो के आधार पर छात्रों की शिनाख्त कराई जा रही है.
- शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने छात्रों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने के आदेश दिए है.
2 सितंबर का यह वीडियो रेलवे गंज इलाके का है. वीडियो के आधार पर छात्रों की शिनाख्त कराई जा रही है जिसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.
कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक