हरदोई: जिले में लॉकडाउन होने के बाद बंदी का माहौल व्याप्त है. ऐसे में कुछ लोग इस बंदी का फायदा उठाकर ओवर रेटिंग कर रहे हैं और लोगों की जेबों पर डाका डाल रहे हैं.
कुछ इसी प्रकार की शिकायतें प्राप्त होने के बाद नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने गुप्त रूप से जिले में भ्रमण कर दुकानों का जायजा लिया. हालांकि कहीं भी कोई ओवर रेटिंग करता नहीं मिला.
नगर मजिस्ट्रेट ने दुकानों पर आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ भी पढ़ाया. सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने संयुक्त रूप से राशन की दुकानों से लेकर सरकारी गल्ले की दुकानों और मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया.
सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव और सीओ सिटी विजय सिंह राणा ने संयुक्त रूप से जिले का भ्रमण कर दुकानों का निरीक्षण किया. यह औचक निरीक्षण नहीं बल्कि गुप्त रूप से निरीक्षण था.
पहले एक युवक को भेजकर दुकान से राशन लेने के बहाने रेट लिए गए, फिर अधिकारियों ने निरीक्षण किया. हालांकि कहीं भी किसी प्रकार की ओवर रेटिंग की बात सामने नहीं आई.