ETV Bharat / state

हरदोई में बच्चों ने पेश की इंसानियत की मिसाल, बेजुबान की बचाई जान

उत्तर प्रदेश के हरदोई में नन्हे-मुन्हे बच्चों ने एक बगुले की जान बचा ली. तारकोल में गिर जाने से बगुले के दोनों पर चिपक गए थे, जिसे बच्चों ने साफ किया और फिर उसे छोड़ दिया. बच्चों के इस प्रयास से एक बेजुबान की जान बच गई, जिसकी सभी ने बहुत सराहना की.

author img

By

Published : Oct 8, 2019, 11:08 PM IST

बच्चों ने बचाई बगुले की जान.

हरदोई: जिले में नन्हे-मुन्हे बच्चों ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. दरअसल तारकोल में गिरकर एक बगुले के दोनों पर चिपक गए थे, जिसके चलते बगुला उड़ नहीं पा रहा था और तड़प रहा था. बच्चों ने बगुले को पकड़ कर उसके पंजों में लगा हुआ तारकोल साफ किया और फिर उसे छोड़ दिया. बच्चों के इस प्रयास से एक बेजुबान की जान बच गई.

बच्चों ने बचाई बगुले की जान.

जिले के कोतवाली देहात इलाके के चांद बेहटा गांव में एक बगुला तारकोल में गिर गया था, जिसके चलते उसके पंजों में तारकोल लग जाने की वजह से वह उड़ नहीं पा रहा था.

इसे भी पढ़ें- हरदोई: बेटे ने बूढ़ी मां को घर से निकाला बाहर, मदद के लिए सामने आई यूपी पुलिस

वहीं अचानक तड़प रहे बगुले पर बच्चों की नजर पड़ गई, जिसके बाद बच्चों ने आधे घंटे के प्रयास के बाद बगुले के पंजों से तारकोल छुड़ाकर उसे उड़ने के लिए छोड़ दिया. इन नन्हे-मुन्हे बच्चों का यह प्रयास इंसानों के प्रति और पशु पक्षियों को लेकर उनके दायित्वों के साथ ही इंसानियत की सीख भी दे गई. अब बच्चों के इस प्रयास की हर कोई प्रशंसा करने में जुटा है.

हरदोई: जिले में नन्हे-मुन्हे बच्चों ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. दरअसल तारकोल में गिरकर एक बगुले के दोनों पर चिपक गए थे, जिसके चलते बगुला उड़ नहीं पा रहा था और तड़प रहा था. बच्चों ने बगुले को पकड़ कर उसके पंजों में लगा हुआ तारकोल साफ किया और फिर उसे छोड़ दिया. बच्चों के इस प्रयास से एक बेजुबान की जान बच गई.

बच्चों ने बचाई बगुले की जान.

जिले के कोतवाली देहात इलाके के चांद बेहटा गांव में एक बगुला तारकोल में गिर गया था, जिसके चलते उसके पंजों में तारकोल लग जाने की वजह से वह उड़ नहीं पा रहा था.

इसे भी पढ़ें- हरदोई: बेटे ने बूढ़ी मां को घर से निकाला बाहर, मदद के लिए सामने आई यूपी पुलिस

वहीं अचानक तड़प रहे बगुले पर बच्चों की नजर पड़ गई, जिसके बाद बच्चों ने आधे घंटे के प्रयास के बाद बगुले के पंजों से तारकोल छुड़ाकर उसे उड़ने के लिए छोड़ दिया. इन नन्हे-मुन्हे बच्चों का यह प्रयास इंसानों के प्रति और पशु पक्षियों को लेकर उनके दायित्वों के साथ ही इंसानियत की सीख भी दे गई. अब बच्चों के इस प्रयास की हर कोई प्रशंसा करने में जुटा है.

Intro:एंकर--हरदोई में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने इंसानियत की मिसाल पेश की है दरअसल तारकोल में गिरकर एक बगुले के दोनों फायर चिपक गए थे जिसके चलते बगुला उड़ नहीं पा रहा था और तड़प रहा था बच्चों ने बगुले को पकड़ कर उसके पंजों में लगा हुआ कोलतार साफ किया और फिर उसे छोड़ दिया बच्चों के इस प्रयास से एक बेजुबान की जान बच गयी ऐसे में बच्चों के इस प्रयास की जमकर सराहना कर रहे हैं।Body:Vo--इंसानियत की मिसाल पेश करती यह तस्वीरें हरदोई जिले की हैं जहां तस्वीरों में आप देख सकतें हैं कि किस तरह से छोटे छोटे बच्चे एक बेजुबान की जान बचाने में जुटे हैं।दरअसल कोतवाली देहात इलाके के चांद बेहटा गांव में एक बगुला तारकोल में गिर गया था जिसके चलते उसके पंजों में कोरताल लग जाने की वजह से वह उड़ नहीं पा रहा था अचानक तड़प रहे बगुले पर बच्चों की नजर पड़ गयी जिसके बाद बच्चों ने आधे घंटे के प्रयास के बाद बगुले के पंजों से कोलतार छुड़ाकर उसे उड़ने के लिए छोड़ दिया नन्हे मुन्ने बच्चों का यह प्रयास इंसानों के प्रकृति और पशु पक्षियों को लेकर उनके दायित्वों के साथ ही इंसानियत की सीख भी दे गई अब बच्चों के इस प्रयास की हर कोई प्रशंसा करने में जुटा है।
बाइट-- अंशिका सिंह बालिका
बाइट-- सुधांशु मिश्रा शहरवासीConclusion:Voc--बच्चों की मेहनत एक पक्षी के काम आ गई और उसकी जान बच गई अब लोग भी बच्चों की तारीफ करने में जुटे हैं।
आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.