हरदोईः जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र स्थित कुंडी गांव के रहने वाले कपिल कश्यप का 6 वर्षीय बेटा सौरभ सड़क पर खेल रहा था. इसी दौरान वह बाइक से टकराकर घायल हो गया. घायल बच्चे के परिजनों ने बाइक सवार की जमकर पिटाई कर दी. इसी बीच बाइक सवार को बचाने गए बैंक कर्मी को भी ग्रामीणों ने पीट दिया. इस दौरान मामले की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस का भी ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल बालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि थाना पचदेवरा इलाके में एक दूधिये की बाइक से बच्चे का एक्सीडेंट हो गया था. बालक के घायल होने के बाद उसके परिजनों ने ग्रामीणों के साथ दूधिया की पिटाई कर दी. कुछ बैंककर्मी उसको बचाने के लिए गए थे, ग्रामीणों ने उनकी भी पिटाई कर दी. जिसके बाद डायल 112 की गाड़ी गई थी उनके साथ भी नोकझोंक भी हुई है. दोनों ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है और दोनों पक्षों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे पढ़ें- कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1793, अब तक 27 की मौत