हरदोई: रुपये दोगुना करने का लालच देकर एक महिला के साथ लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला की जान-पहचान के एक डॉक्टर ने रुपये दोगुने करने के नाम पर महिला से साढे चार लाख रुपये ले लिए. जब महिला ने युवक से रुपये वापस करने की बात कही तो वह टालमटोल करने लगा. फिलहाल महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत की है.
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का महिला को मिला था मुआवजा
मामला जिले के थाना सांडी इलाके का है. जहां की रहने वाली स्वर्गीय इश्तियाक की पत्नी मुख्तरी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की है. मुख्तरी ने बताया कस्बा वावन के रहने वाले डॉक्टर रेहान ने उनके गांव में क्लीनिक खोला था. दवा देने के बहाने उनका घर पर आना जाना हो गया. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे बनने पर उसे साढ़े चार लाख रुपये मुआवजा मिला था, जिसे डॉक्टर ने डेढ़ साल में दोगुना करने का लालच दिया था.
धन दोगुना करने का लालच देकर उससे साढ़े चार लाख रुपये ठगे गए हैं. महिला की शिकायत पर जांच कराई जाएगी. जो तथ्य सामने आएंगे उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी