हरदोई: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से जिले में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां दूसरे राज्यों से आए लोगों को क्वारंटाइन कियाा जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों के क्वारंटाइन सेंटर से संदिग्धों के भाग जाने के मामाले के बाद जिले के ककरघटा गांव के श्री नारायण सिंह डिग्री कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर के व्यवस्थापक ने जिम्मेदारी उठाते हुए सेंटर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया है.
वहीं अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि विकास खंड शाहाबाद के श्री नारायण सिंह डिग्री कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में, दूसरे राज्यों से लाॅकडाउन के कारण पलायन कर आए कुल 52 ग्रामीणों को रखा गया है. सेंटर के व्यवस्थापक की ओर से निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. सेंटर में रखे गए लोगों की रोजाना स्वास्थ्य जांच की जा रही है. इसके अलावा प्रशासन की ओर से उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है.