हरदोई: उत्तर प्रदेश सरकार जहां एक तरफ आवारा गोवंश को गोशालाओं में रखे जाने के कड़े निर्देश दे रही है, वहीं जिले में हरदोई-सीतापुर बॉर्डर पर गोमती नदी में लगभग 12 मृत गोवंश के शव पाए जाने से सनसनी मच गई. गोवंश के शव मिलने की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नदी से गोवंश के शव निकलवाकर जमीन में दफन कराने के साथ-साथ उनकी मौत के कारणों के बारे में जांच करने में जुट गई.
हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र में कौड़िया गांव के पास सीतापुर जिले के मिश्रिख जाने वाले मार्ग पर बने पुल के निचले हिस्से में लोगों को मृत पड़े गोवंश के शव दिखाई पड़े, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब गोमती नदी में गोवंश के शव बड़ी संख्या में देखे तो प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने गोवंश के शवों को नदी से निकलवा कर जमीन में दफन करवाए.
ये भी पढ़ें- हरदोई: 111 साल पुराने ऐतिहासिक मेले का हुआ शुभारंभ, जानें इससे जुड़ी खास बात
लगभग 12 गोवंश के शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया. हालांकि प्रथम दृष्टया पुलिस इन गोवंश के शवों को नदी में पीछे से बहकर आने और एक जगह पर पुल के नीचे एकत्र होने का दावा कर रही है. पुलिस को यह भी आशंका है कि इन गोवंश को खेतों में देखकर नदी की तरफ खदेड़ा गया हो. फिलहाल पुलिस बड़ी संख्या में गोवंश के शव बरामद होने के बाद मामले की जांच में जुट गई है.
थाना अतरौली इलाके में गोमती नदी में कुछ गोवंशों के शव बरामद किए गए हैं. पर्यावरण की दृष्टि से गोवंश को दफनाया गया. मौके पर पुलिस बल भेजा गया है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. अभी गोवंश की संख्या बढ़ भी सकती है. फिलहाल इस पूरे मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक