हरदोईः जनपद के हरियावां इलाके के पास चीनी मिल में स्थित गैस प्लांट से टैंकर पेप्सिको कंपनी के लिए जा रहा था. तभी अचानक से टैंकर से कार्बन डाईऑक्साइड गैस का रिसाव शुरू हो गया. कंपनी के कर्मचारियों का कहना था कार्बन डाईऑक्साइड का उपयोग कूलिंग के लिए किया जाता है, ताकि तापमान को कम रखा जा सके. हालांकि यह गैस नुकसानदेह नहीं है.
टैंकर से अचानक होने लगा रिसाव
- घटना जिले के थाना हरियावां क्षेत्र की है.
- जहां डीएससीएल शुगर मिल में कार्बन डाईऑक्साइड का प्लांट लगा है.
- कार्बन डाईऑक्साइड से भरा टैंकर चीनी मिल के गेट पर खड़ा था, तभी अचानक टैंकर से गैस रिसाव होने लगा.
- इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस, फायर ब्रिगेड और कंपनी के कर्मचारियों को दी.
- मौके पर पहुंचे कंपनी के कर्मचारियों ने लोगों को समझाया कि यह गैस नुकसानदेह नहीं है.
- कर्मचारियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गैस के रिसाव को बंद कर दिया.