हरदोई: जिले में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने रणनीति तैयार कर तीन दिनों तक सघन अभियान चलाए जाने के निर्देश जारी किए हैं. इस अभियान के तहत सभी की थर्मल स्क्रीनिंग और पल्स रेट नापा जाएगा. साथ ही सख्ती बरतते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए जाएंगे.
ऐसे दुकानदार जिनकी दुकान पर भीड़ भाड़ होने से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है. लोग बिना मास्क लगाए दुकानों पर खड़े हो रहे हैं. उनकी दुकान को अगले 24 घंटे के लिए बंद करवा कर उनके ऊपर पांच हज़ार का जुर्माना भी लगाया जाएगा. साथ ही भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही की पुनरावृत्ति होने पर ऐसे दुकानदारों के ऊपर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी.जिलाधिकारी द्वारा की गई बैठक में अन्य कई अहम फैसले लिए गए व विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई.
इसी के दृष्टिगत जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिले के सभी विकास खण्ड अधिकारियों और नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों की संयुक्त बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए. कोरोना से लोगों का बचाव करने की रणनीति तैयार कर आगामी तीन दिनों तक एक वृहद अभियान चलाए जाने के आदेश दिए. बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले तीन दिनों में एक वृहद अभियान चला कर लोगों के घर घर जाकर थर्मल स्कैन और पल्स ऑक्सीमीटर से उनकी जांच की जाएगी. शहर में वार्ड वार तो ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को निर्देशित कर दिया गया है.
जिलाधिकारी ने कहा कि लोग अभी भी संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक नहीं हुए हैं. इसलिए सख्ती के साथ इन दिनों में लोगों को जागरूक कर समझाया भी जाएगा और उनसे मास्क लगाने की अपील की जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा कि मास्क न लगाने वाले लोगों से पूर्व में जहां सौ रुपये वसूले जा रहे थे वहीं अब ऐसे लोगों से पांच सौ तक का जुर्माना वसूला किया जाएगा.