हरदोई: जिले में शनिवार को संचारी रोग से बचाव के लिये संचालित डेरियों को हटाने और मौरंग बालू का धंधा सड़कों पर कर रहे लोगों के ऊपर कार्रवाई की गयी. डीएम पुलकित खरे ने शहर में करीब तीन घंटे निरीक्षण कर स्थितियों का जायजा लिया. इस दौरान करीब 7 डेरियों को शहर से बाहर किया गया. मौरंग सड़क पर फैला के रखने वाले एक व्यापारी के ऊपर 5 हजार का जुर्माना लगाया गया.
संचारी रोग नियंत्रण माह की शुरुआत होते ही सभी अधिकारियों ने अपनी कमर कस ली है. अधिकारी शहर को साफ-सुथरा बनाने में जुट गये हैं, ताकि लोगों को संचारी रोगों की चपेट में आने से बचाया जा सके. डीएम ने निरीक्षण के दौरान शहर में संचालित करीब 140 डेरियों में से 7 डेरियों को शहर से बाहर किया. शेष के ऊपर जुर्माना लगाकर जल्द से जल्द डेरियों को शहर से बाहर किये जाने के निर्देश नगर पालिका ईओ को दिये. डीएम ने शहर में फॉगिंग भी करवाई. नालियों को साफ किये जाने के आदेश दिये. जिलाधिकारी ने शहर के रिहायशी इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान आवास विकास में मौरंग और बालू का व्यापार सड़क पर कर रहे एक व्यापारी के ऊपर नगर पालिका ईओ ने 5 हजार का जुर्माना भी लगाया. वहीं भविष्य में ऐसे लोग जो सड़क पर बालू, गिट्टी और मौरंग का व्यापार करते हैं, उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई किये जाने की बात कही.
शहर को स्वच्छ बनाने का प्रयास
नगर पालिक परिषद के अधिशाषी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि शासन के आदेशों पर 2 दिनों के लॉकडाउन में शहर को स्वच्छ बनाया जाये, जिससे कि संचारी रोग नियंत्रण माह को सफल बनाया जा सके. इसी के दृष्टिगत शनिवार को जिले के सभी अधिकारियों ने शहर का निरीक्षण किया. साथ ही स्थितियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान शहर में संचालित डेरियों पर कार्रवाई के निर्देश दिये गये. सड़क पर मौरंग, बालू आदि का व्यापार कर सड़क हादसों का खतरा बढ़ाने वाले और पर्यावरण दूषित करने वाले व्यापारियों के ऊपर भी अभियान चलाकर कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये गये. इस निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कुछ नालों पर अतिक्रमण भी पाया. उन्होंने ईओ नगर पालिका को अतिक्रमण को जल्द से जल्द साफ करवाये जाने के आदेश दिये.