हरदोईः होली त्योहार के मद्देनजर जिले में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत रविवार को पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से अवैध शराब के कारोबारियों के यहां छापेमारी की. इस दौरान बड़ी तादाद में कच्ची शराब बरामद की गई. साथ ही सैकड़ों लीटर लहन मौके पर नष्ट कराए गए. वहीं इस कार्रवाई के दौरान दो अभियोग भी पंजीकृत किए गए. साथ ही 2 लोगों को हिरासत में भी लिया गया.
अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ अभियान
इसे भी पढ़ें- हरदोई: भारी मात्रा में नकली पाचक चूर्ण और गुलाब जल बरामद
पुलिस और आबकारी विभाग की छापेमारी
रविवार को कोतवाली बिलग्राम इलाके में रावण पुरवा गांव में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस मौके पर 40 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की गई. साथ ही पंद्रह सौ लीटर लहन भी बरामद किए गए, जिसे पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कराया. इस मौके पर अवैध शराब के दो कारोबारियों को भी हिरासत में लिया गया. कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा लिख कर कार्रवाई की जा रही है.